आपस में भिड़े कांग्रेस-BJP नेता... धक्कामुक्की के बाद करने लगे मारपीट

CG Local Body Election 2025 : कांग्रेस और बीजेपी रैली के दौरान आमने-सामने हुई तो कार्यकर्ता एक- दूसरे से धक्कामुक्की करने लगे। देखते-देखते झूमाझटकी मारपीट में बदल गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
congress and BJP leaders clashed with each other bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Local Body Election 2025 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कांग्रेस और बीजेपी नेता आपस में ही भिड़ गए। दोनों पार्टियों ने रैली निकाली। इस दौरान दोनों पार्टियां आमने-सामने हुई तो कार्यकर्ता एक- दूसरे से धक्कामुक्की करने लगे। देखते-देखते झूमाझटकी मारपीट में बदल गई।

ये खबर भी पढ़ीए.... CG Breaking : PM मोदी से आज बात करेंगी छत्तीसगढ़ की दो छात्राएं

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं में हुई लड़ाई

वहीं दूसरे जगह बीजेपी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भी आपस में लड़ने लगे। कार्यकर्ता एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। इस मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की गई है। दरअसल, चुनाव की अधिसूचना जारी होने और नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी सुबह से लेकर शाम तक ढोल-ताशों के साथ हर वार्ड में प्रचार करने पहुंच रहे थे।

ये खबर भी पढ़ीए.... रायपुर VIP रोड रशियन युवती एक्सीडेंट में एक की मौत, सेक्स रैकेट पकड़ा

इस दौरान सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए रैली और सभा भी लेते रहे। सभी नगर विकास, गंदगी मुक्त वार्ड और जनसुविधाओं में सुधार जैसे मुद्दों पर जोर देकर वोट देने की अपील करते रहे।

कांग्रेस ने निकाली थी अधिक रैलियां

चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी की तुलना में अधिक रैलियां निकालीं। बीजेपी महापौर प्रत्याशी एल. पद्मजा विधानी ने केवल एक बड़ी रैली निकाली, जिसमें प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। वहीं, कांग्रेस से महापौर पद के उम्मीदवार प्रमोद नायक ने तीन रैलियां निकाली।

इनमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। इन रैलियों के माध्यम से कांग्रेस ने अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

ये खबर भी पढ़ीए.... पूर्व मंत्री का करीबी IPS,CM हाउस की मेहरबानी से मैदान मारने को तैयार

आखिरी दिन बीजेपी ने आयोजित की थी रैली

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी ने रैली का आयोजन किया था। इसके साथ ही कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार प्रमोद नायक की भी बाइक रैली निकली। रविवार की शाम दोनों ही पार्टियों की रैली मगरपारा के पास आमने-सामने हो गई। इस दौरान रैली में दोनों ही पार्टियों की अच्छी-खासी भीड़ थी। लिहाजा, दोनों पक्षों के कार्यकर्ता नारेबाजी कर शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके चलते उनके बीच विवाद शुरू हो गया।

दोनों गुटों में हुई मारपीट

इस दौरान शक्ति प्रदर्शन के बीच कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए धक्कामुक्की करने पर उतारू हो गए। जिसके बाद देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि मारपीट से कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी है। हालांकि, दोनों पक्षों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है।

ये खबर भी पढ़ीए.... बीजापुर मुठभेड़ में दो जवान शहीद, फोर्स ने 31 नक्सली मार गिराए

FAQ

बिलासपुर जिले में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प क्यों हुई?
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी की रैलियां आमने-सामने आ गईं, जिससे कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की और नारेबाजी शुरू हो गई। यह झड़प बाद में मारपीट में बदल गई।
आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े का कारण क्या था?
चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। इस मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई गई है।
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी ने कितनी रैलियां निकालीं?
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में तीन रैलियां निकालीं, जिनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए। वहीं, बीजेपी ने केवल एक बड़ी रैली निकाली, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए।

 

Chhattisgarh local body elections Congress-BJP Panchayat and local body elections Panchayat-Local Body Election Congress-BJP face to face CG News Local body elections cg news today Local Body Election Congress-BJP leaders