मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान में तमाम मुद्दों को लेकर घेरने वाला विपक्ष अब सरकार को घेरने के लिए एक खास रणनीति बना रहा है। खबर है कि कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता आगामी 13 अगस्त को सीएम के गृह जिले में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता जुटेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड : MP पुलिस जापान-सिंगापुर बेस्ड कंपनियों से 44 लाख रुपए के खाते सीज कर भारत लाई
इन दिग्गजों को किया गया आमंत्रित
आगामी 13 जून को उज्जैन में होने वाले विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अरुण यादव और अजय सिंह राहुल समेत तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
आखिर सीएम के जिले में प्रदर्शन की क्या है वजह ?
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद कई सीनियर नेताओं के कांग्रेस छोड़ने की वजह से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है। इसलिए कांग्रेस ने सीएम के गृह जिले में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश देना चाहती है।
ये खबर भी पढ़िए...सुलेमान का कद घटाया, मिश्रा फिर फ्रंटफुट पर आए, खाड़े व यादव पावरफुल हुए
एमपी के दूसरे शहरों में भी होगा प्रदर्शन
उज्जैन के बाद एमपी के दूसरे बडे़ शहरों और जिलों में भी कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। इन विरोध-प्रदर्शन में स्थानीय मुद्दों, बीजेपी विधायक, सांसदों, मंत्रियों के भ्रष्टाचार, उत्पीड़न, हत्याओं, खनिज, रेत, जमीन माफिया के मामले उठाए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए...रायसेन में नदी पार करते समय दो युवक बहे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें