इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम पर हुए बजरंग दल के हमले के बाद अब मामला राजनीतिक रूप से गरमाने लगा है। इस मामले में जहां निगम एफआईआर करा चुका है। वहीं अब बजंरग दल ने भी निगम की टीम के खिलाफ तीन-तीन शिकायतें थाने में दे दी हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता ने कुछ ऐसा बोल दिया कि नया बखेड़ा खड़ा होने लगा है।
यह बोले प्रवक्ता-
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अमिनुल खान सूरी ने ट्वीट किया कि- इससे ज्यादा साबित करने की जरूरत नहीं है कि बजरंग दल आतंकी संगठन है। बैन बजरंग दल।
कांग्रेस शुरू से हमलावर रही है
हिंदू संगठनों चाहे वह आरएसएस हो या बजरंग दल इन सभी के खिलाफ शुरू से ही कांग्रेस हमलावर रही है। खासकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह लगातार हमला करते रहे हैं। कर्नाटक चुनाव के दौरान तो इन्हें प्रतिबंध करने की बात भी उठी थी। अब इंदौर में नगर निगम टीम पर हुए हमले और एफआईआर के बाद फिर मामला गरमाने लगा है।
/sootr/media/media_files/2024/12/18/NBzkOBp79aszKoPYeGEF.jpg)
बजरंग दल भी आक्रामक
उधर बजरंग दल भी इस पूरी घटना में आगे आया और झुकने को तैयार नहीं है। थाने में निगम की टीम के खिलाफ तीन-तीन शिकायत की है। एक शिकायत गणेश निहाले, रोशन चौधरी, ज्योति हाड़ा, विजय कालखोर, संजय महाजन, तेज सिंह व अन्य ने की है। उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा कराई गई एफआईआर में नामजद आरोपियों में कालखोर, महाजन और तेजसिंह का नाम है। अब इन्हीं व अन्य के द्वारा की गई शिकायत में लिखा है कि निगम के अधिकारी बबलू कल्याणे द्वारा अवैध वसूली होती है और गाय को अवैध रूप से बेचा जाता है। मेरी जानकारी में यह आया कि उन्होंने बाड़े तो तोड़ा और गंगा गौशाला दत्त नगर पर से गाय को लेकर ठूंस ठूंसकर भरा जा रहा है। फूठी कोठी पहुंचे, बबलू कल्याणे और 50 कर्मचारियें द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई। कल्याणे द्वारा बोला जा रहा था कि अपनी गाड़ियां फोड़ दो और इनका नाम लगा देंगे। कल्याणे ने हमारे साथ मारपीट की है। खुद ही उन्होंने गाड़ियां फोड़ी है। दो अन्य शिकायतें भी इसी तरह की है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें