पचमढ़ी में कांग्रेस की रणनीति क्लास: बीजेपी की पिच पर नहीं, अपनी सोच से खेलना सीखे संगठन

कांग्रेस ने पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें चुनावी रणनीति, राजनीतिक कौशल और जनसंपर्क के गुर सिखाए। काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी के एजेंडे से बचकर अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
congress training camp

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें नेताओं को चुनावी रणनीति, राजनीतिक कौशल और जनसंपर्क के गुर सिखाए जा रहे हैं। यह कैंप पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी और उत्तराखंड के विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस को विपक्षी एजेंडे में उलझने से बचना चाहिए। उनके अनुसार, भाजपा विपक्ष को अपनी पिच पर खेलने को मजबूर करती है, इसलिए हमें अपनी रणनीति और अपने मुद्दों पर टिके रहकर लड़ाई लड़नी चाहिए।

तीसरे दिन जेंडर अवेयरनेस पर चर्चा

शिविर के तीसरे दिन “लैंगिक समानता और संवेदनशीलता” पर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें समाज में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं  की भूमिकाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस सत्र का संचालन सोनल पटेल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव और अहमदाबाद कांग्रेस अध्यक्ष ने किया। उन्होंने कहा- महिलाओं के अधिकारों को लेकर सोच में बदलाव लाना ज़रूरी है। समानता कोई नीति नहीं, बल्कि व्यवहारिक सोच है, जिसे हर स्तर पर अपनाना होगा।

सोनल पटेल ने संगठन में महिला नेतृत्व की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें निर्णायक भूमिका में लाने पर बल दिया। इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज और सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन राव ने किया था।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में ऑडियो कांड- कांग्रेस नेता सुरजीत बोले दिग्विजय जी पिता तुल्य, चिंटू बोले- किसी के बाप के नौकर नहीं

ध्रुवीकरण से मुसलमानों की छवि को नुकसान

काजी निजामुद्दीन ने भारतीय राजनीति में धर्मनिरपेक्षता और अल्पसंख्यकों की भूमिका पर कहा कि कुछ शक्तियां समाज में भ्रम और विभाजन पैदा कर रही हैं।

काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मुसलमानों को ‘तीन तलाक’, ‘लव जिहाद’ और ‘370’ जैसे मुद्दों से जोड़कर नकारात्मक छवि गढ़ी जा रही है।
उनका कहना था कि यह एक सुनियोजित प्रयास है जिससे यह संदेश दिया जा सके कि देश में अल्पसंख्यक समुदाय डर और असुरक्षा में जी रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

हंगामेदार रहेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कांग्रेस ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

बीजेपी दिखाना चाहती है कि मुस्लिम दबाव में है

काजी निजामुद्दीन ने कहा कि भाजपा यह धारणा बनाना चाहती है कि मुसलमान डर के माहौल में हैं और सत्ता ही उन्हें नियंत्रित रख सकती है। अगर जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ भी है तो शांति और भरोसे के बिना बदलाव अधूरा है। 370 हटने के बाद भी असंतोष और बेचैनी बनी हुई है।
निजामुद्दीन ने कहा कि समाज में वास्तविक सुधार तभी होगा जब हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में ऑडियो कांड- कांग्रेस नेता सुरजीत बोले दिग्विजय जी पिता तुल्य, चिंटू बोले- किसी के बाप के नौकर नहीं

राहुल गांधी को सलाह नहीं, ताकत देंगे

सांसद और संगठन सृजन अभियान के इंचार्ज शशिकांत सैंथिल ने प्रशिक्षण में कांग्रेस संगठन और विचारधारा के तालमेल पर जोर दिया। सैंथिल ने कहा कि हमारा लक्ष्य राहुल गांधी को सलाह देना नहीं, बल्कि संगठनात्मक शक्ति देना है। ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे विपक्ष को फायदा मिले।” सैंथिल ने बताया कि कांग्रेस अब अपनी पिच तैयार करेगी और उसी पर खेलते हुए जनसंपर्क व संगठन को मज़बूत करेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

शाहबानो केस पर बनी हक मूवी पर सुनवाई पूरी, HC में फिल्म डायलॉग से दोनों पक्षों ने दी दलील

नई राजनीतिक पिच तैयार करनी होगी

पचमढ़ी का यह कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर केवल चुनावी तैयारी नहीं, बल्कि विचारधारा, संगठन और जनसंवाद की नई दिशा तय करने का मंच बन रहा है। संदेश साफ है कांग्रेस को अपनी रणनीति, अपने मुद्दों और अपने मूल विचार पर केंद्रित रहकर नई राजनीतिक पिच तैयार करनी होगी।

बीजेपी महिला सशक्तिकरण कांग्रेस संगठन पचमढ़ी कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर
Advertisment