टिकट के बदले 10 लाख और रात बिताने की मांग कर रहे थे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव!

ग्वालियर में कांग्रेस की महिला नेता ने प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पर पार्षद टिकट के बदले 10 लाख रुपए और एक रात साथ बिताने की मांग का आरोप लगाया है। उन्होंने आत्मदाह की धमकी भी दी है।

author-image
Raj Singh
New Update
ticket
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कांग्रेस की महिला नेत्री ने पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शिकायत में कहा कि साल 2021 से सुनील शर्मा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।  

टिकट के बदले अनुचित मांगें

ज्योति सिंह के अनुसार, पार्षद टिकट के लिए सुनील शर्मा ने 10 लाख रुपए और एक रात साथ बिताने की मांग की थी। यह मांग सुनील शर्मा के करीबी पार्षद विकास जैन ने उनके सामने रखी थी। मांग पूरी न करने पर उन्हें टिकट नहीं दिया गया।  

ये भी खबर पढ़ें... ग्वालियर ब्लास्ट में झुलसे युवक की मौत, 'रील' के लिए की थी LPG गैस लीक

सामाजिक बदनामी और आत्मदाह की धमकी

ज्योति सिंह का आरोप है कि सुनील शर्मा अब अपने समर्थकों के माध्यम से उन्हें सामाजिक रूप से बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी के लेटरहेड पर लिखित शिकायत में एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर एसपी कार्यालय में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।  

क्या कह रहे हैं सुनील शर्मा  

दूसरी ओर, सुनील शर्मा ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह राजनीतिक द्वेष के कारण रची गई साजिश है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ये भी खबर पढ़ें... रील बनाने की सनक का नतीजा था ग्वालियर का लेगेसी प्लाजा ब्लास्ट

एसएसपी से की शिकायत

ग्वालियर में कांग्रेस की महिला नेता ने पार्टी के प्रदेश महासचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। उसने आरोप लगाया कि प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा की ओर से पार्षद के टिकट के लिए 10 लाख रुपए मांगे गए, साथ ही एक रात बिताने की शर्त रखी गई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News ग्वालियर न्यूज कांग्रेस MP ग्वालियर न्यूज हिंदी एमपी कांग्रेस मध्य प्रदेश समाचार