इंदौर के भागीरथपुरा के बाद महू में गंदे पानी से बिगड़े हालात, बीमार पड़े 25 से ज्यादा लोग

इंदौर का दूषित पानी कांड अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि महू से भी एक और चौंकाने वाली खबर आई है। यहां भी दूषित पानी पीने से 25 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं, जिनमें बच्चे अधिक हैं।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
Aman vaishnav (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • महू के मोती महल और पत्ती बाजार क्षेत्र में गंदे पानी से पीलिया फैल रहा है।

  • 2 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं, इनमें अधिकतर छोटे बच्चे हैं।

  • पाइपलाइन में लीक होने से नालियों का गंदा पानी सप्लाई लाइन में मिल रहा है।

  • इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने महू का दौरा किया और मरीजों से मुलाकात की।

News In Detail

इंदौर में दूषित पानी से हो रही मौतों की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि अब महू से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां गंदा पानी पीने से पीलिया जैसे संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं।

इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। महू के पत्ती बाजार और मोती महल इलाके में पिछले कुछ दिनों में करीब 2 दर्जन लोग बीमार हो चुके हैं।

छोटे बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब

मोती महल इलाके में हालात और भी खराब हो गए हैं। छोटे बच्चों को जब तबीयत ज्यादा बिगड़ी, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, एक बुजुर्ग को लिवर इंफेक्शन के चलते इंदौर रेफर किया गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे लंबे समय से दूषित पानी की शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। रहवासियों के मुताबिक, पेयजल पाइप लाइन गंदे नालों के बीच से गुजर रही है। जगह-जगह पाइप लीक होने की वजह से नालियों का पानी सप्लाई लाइन में मिल रहा है। इससे घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है।

contaminated water mahu indore 25 people

देर रात महू पहुंचे इंदौर कलेक्टर

महू छावनी परिषद क्षेत्र में दूषित पानी से फैल रही बीमारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बच्चों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार होने की खबर मिलने के बाद इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा देर रात महू पहुंचे और रेडक्रास अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले।

कलेक्टर वर्मा ने पीलिया से पीड़ित बच्चों और उनके परिवार वालों से बात की और इलाज की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को साफ-साफ कह दिया कि सभी मरीजों को समय पर और सही इलाज मिले, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रशासन हुआ सक्रिय

मामला सामने आने के बाद प्रशासन अब सक्रिय हो गया है। अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। इस समय कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बाकी का इलाज घर पर चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर तैनात

स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मौके पर तैनात किया गया है। कलेक्टर के साथ महू के एसडीएम राकेश परमार और एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी भी वहां मौजूद रहे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बीमारी के कारण, पानी की सप्लाई और प्रभावित इलाकों की रिपोर्ट मांगी।

कलेक्टर के निर्देश पर, स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार सुबह से प्रभावित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू करेगी। जिन लोगों में बीमारी के शुरुआती लक्षण मिलेंगे, उनका इलाज घर पर किया जाएगा, जबकि गंभीर मरीजों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

जीतू पटवारी इस पर क्या बोले ?

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है कि, मुख्यमंत्री स्विट्जरलैंड में बिसलरी पी रहे हैं, जबकि प्रदेश की जनता गंदा पानी पीकर बीमार हो रही है।

Sootr Knowladge

जानें क्या है इंदौर का भागीरथपुरा कांड?

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दिसंबर 2025 के आखिरी दिनों में दूषित पानी की वजह से एक बड़ा स्वास्थ्य संकट सामने आया। दरअसल, नर्मदा जल की पाइपलाइन में सीवेज और ड्रेनेज लाइन का पानी मिल गया था।

इससे फीकल कोलिफॉर्म और ई-कोलाई जैसे खतरनाक बैक्टीरिया फैल गए। इसके अलावा, इलाके के बोरवेल का गंदा पानी नर्मदा की पाइपलाइन में घुसकर पीने के पानी को जहरीला बना रहा था।

इस वजह से उल्टी और दस्त जैसी बीमारियां फैल गईं, और 3 हजार 200 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए। इसे भागीरथपुरा में दूषित पानी की घटना के मुख्य कारण के तौर पर बताया जा रहा है।

अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। एक 6 महीने का बच्चा भी इस संकट का शिकार हो गया। 414 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए। 

ये खबरें भी पढ़िए...

इंदौर भागीरथपुरा कांड के बाद नजर आए सांसद शंकर लालवानी, लड्डू खाए और खिलाए

भागीरथपुरा कांड के बाद प्रशासन सख्त, रोबोट बताएंगे पानी और सीवर लाइन के लीकेज

भागीरथपुरा कांड के बाद विभाग अलर्ट, अमृत 2.0 के तहत चल रहे कामों पर होगी समीक्षा बैठक

इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत, जान गंवाने वालों का आंकड़ा पहुंचा 25

इंदौर जीतू पटवारी स्वास्थ्य विभाग महू दूषित पानी एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भागीरथपुरा कांड
Advertisment