/sootr/media/media_files/2026/01/21/indore-contaminated-water-death-toll-reaches-25-2026-01-21-10-09-44.jpg)
News in short
हेमंत गायकवाड़ की मौत: दूषित पानी से एक और मौत हो गई, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 25 हो गया है।
स्वास्थ्य स्थिति: हेमंत को दूषित पानी पीने के बाद उल्टी और दस्त हुए थे। अस्पताल में कैंसर और किडनी की बीमारी का पता चला।
परिवार की स्थिति: हेमंत परिवार के अकेले कमाने वाले थे, उनकी चार बेटियां हैं और अब परिवार पर आर्थिक संकट है।
राहुल गांधी से मुलाकात: हेमंत राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कारण नहीं मिल पाए।
दूषित पानी से मौतें जारी: अब तक 25 मौतें हो चुकी हैं, 38 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 10 आईसीयू में हैं।
News in Detail
इंदौर भागीरथपुरा न्यूज: हेमंत गायकवाड़ उर्फ बाला 22 दिसंबर को दूषित पानी पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गए थे। शुरुआत में उन्हें परदेशीपुरा के एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। हालत बिगड़ने पर 7 जनवरी को अरविंदो हॉस्पिटल भेजा गया, जहां कई दिनों तक इलाज चला, लेकिन वे बच नहीं पाए।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, उन्हें सेल कार्सिनोमा (कैंसर) और किडनी की बीमारी भी थी। वे उल्टी और दस्त के कारण भर्ती हुए थे। हालत और बिगड़ने के बाद उनकी जान नहीं बच पाई। बता दें कि हेमंत 4 बेटियों के पिता थे।
इससे पहले सुभद्रा बाई की मौत हुई थी, लेकिन प्रशासन ने उसे डायरिया से मौत (भागीरथपुरा कांड) मानने से इनकार कर दिया था और उसका खंडन किया था। अगर उस मौत को भी जोड़ लिया जाए, तो कुल मौतों का आंकड़ा 25 हो जाता है।
परिवार में इकलौते कमाने वाले थे ई-रिक्शा चालक हेमंत
हेमंत परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे। वे ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी चार बेटियां हैं। पिता की मौत के बाद अब उनके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।
बता दें कि भागीरथपुरा इलाके (भागीरथपुरा मामला) में लंबे समय से गंदे पानी की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन अफसोस है कि समय रहते इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
राहुल गांधी से मिलना चाहते थे हेमंत, चाहत रह गई अधूरी
गायकवाड़ की बेटी ने बताया कि उनके पिता को पहले 24 दिसंबर को उल्टी और दस्त के कारण एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। 28 दिसंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन घर पर फिर उनकी तबीयत खराब हो गई।
फिर 8 जनवरी को उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पता चला कि उन्हें कैंसर और किडनी की बीमारी भी है।
परिवार का कहना है कि हेमंत कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कारण वे उनसे मिल नहीं पाए।
अभी क्या हालात हैं
इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है। इस वक्त 38 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 10 आईसीयू में हैं और तीन वेंटिलेटर पर हैं। लगातार हो रही इन मौतों के कारण इलाके में अभी भी दहशत फैली हुई है।
भागीरथपुरा इंदौर कांड से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें...
भागीरथपुरा में मौत महामारी से मानी, लेकिन मुआवजा नहीं, जबलपुर सड़क हादसे में 10-10 लाख दिए
भागीरथपुरा कांड के बाद प्रशासन सख्त, रोबोट बताएंगे पानी और सीवर लाइन के लीकेज
भागीरथपुरा रहवासियों का आरोप: 50 से ज्यादा मौतें, शमशान का रजिस्टर छिपाया, मुआवजा अभी भी तय नहीं
भागीरथपुरा कांड की जांच के लिए एसीएस जीएडी की अध्यक्षता में हाईलेवल कमेटी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us