/sootr/media/media_files/BFoxVZTZkVmhXjiizXRS.jpg)
यात्रियों के लिए सुविधा : रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए हमेशा काम करता रहता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली ट्रेन जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर रुकने का समय 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट तक करने का निर्णय लिया है। इसके चलते इसकी समय सारिणी में भी संशोधन किया जा रहा है। इस संशोधन के अलावा बाकि स्टेशनों की समय-सारिणी वैसी ही रहेगी। यह समय सारिणी तत्काल प्रभाव से लागू रहेगी। इस ट्रेन का समय और संशोधन की समय-सारिणी इस तरह रहेगी।
संशोधित समय सारणी और ठहरने का समय
गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर रुकने का समय 03:58 और चलने का समय 04:00 बजे के स्थान पर अब रुकने का 03:55 और जाने का 04:00 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी सांख्य हावड़ा-जबलपुए एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर पर रुकने का समय 06:58 और चलने का समय 07:00 बजे के स्थान पर अब रुकने का 06:55 और चलने का 07:00 बजे रहेगा। शक्तिपुंज एक्सप्रेस पमरे के जबलपुर स्टेशन से प्रारम्भ होकर सिहोरा रोड, कटनी साऊथ, खन्नाबंजारी, विजयसोता, ब्यौहारी, मड़वासग्राम, सरईग्राम, बरगवां एवं सिंगरौली होते हुए हावड़ा जाती हैं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें