यात्रियों के लिए सुविधा : रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए हमेशा काम करता रहता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली ट्रेन जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर रुकने का समय 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट तक करने का निर्णय लिया है। इसके चलते इसकी समय सारिणी में भी संशोधन किया जा रहा है। इस संशोधन के अलावा बाकि स्टेशनों की समय-सारिणी वैसी ही रहेगी। यह समय सारिणी तत्काल प्रभाव से लागू रहेगी। इस ट्रेन का समय और संशोधन की समय-सारिणी इस तरह रहेगी।
संशोधित समय सारणी और ठहरने का समय
गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर रुकने का समय 03:58 और चलने का समय 04:00 बजे के स्थान पर अब रुकने का 03:55 और जाने का 04:00 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी सांख्य हावड़ा-जबलपुए एक्सप्रेस के बरगवां स्टेशन पर पर रुकने का समय 06:58 और चलने का समय 07:00 बजे के स्थान पर अब रुकने का 06:55 और चलने का 07:00 बजे रहेगा। शक्तिपुंज एक्सप्रेस पमरे के जबलपुर स्टेशन से प्रारम्भ होकर सिहोरा रोड, कटनी साऊथ, खन्नाबंजारी, विजयसोता, ब्यौहारी, मड़वासग्राम, सरईग्राम, बरगवां एवं सिंगरौली होते हुए हावड़ा जाती हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें