MP में कोरोना ने फिर दी दस्तक, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, इतने मरीज आए सामने

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 मध्य प्रदेश में भी फैलने लगा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और नागरिकों में चिंता बढ़ गई है। इंदौर में दो नए मामले सामने आने के बाद ग्वालियर में ऑक्सीजन प्लांट की जांच शुरू कर दी गई है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
corona-new-variant-jn1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: भारत में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 एक बार फिर से चिंता का विषय बन गया है। दिल्ली, मुंबई और केरल जैसे बड़े शहरों में इसके मामलों में वृद्धि के बाद अब यह मध्य प्रदेश में भी दस्तक दे चुका है।

इंदौर में दो नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन में रखा है। स्वास्थ्य विभाग ने इन मामलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

ग्वालियर में ऑक्सीजन प्लांट की जांच शुरू

राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए ग्वालियर में ऑक्सीजन प्लांट की जांच शुरू कर दी गई है। यह कदम संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए उठाया गया है। जबलपुर और अन्य शहरों में भी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है और कोविड-19 के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... बीजेपी नेताओं का विवादित बयानः खड़गे ने पीएम मोदी को घेरा, बोले- क्यों नहीं हुआ किसी पर एक्शन

भोपाल में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा सीमित

राजधानी भोपाल में वर्तमान में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा केवल एम्स में उपलब्ध है। इससे मरीजों को जांच के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग इस स्थिति को देखते हुए अन्य अस्पतालों में भी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा शुरू करने की योजना बना रहा है, ताकि मरीजों को समय पर जांच और इलाज मिल सके।

ये खबर भी पढ़िए... MP सरकार का प्रमोशन को लेकर बड़ा फैसला, 5 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

केरल में मई महीने में 273 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 मई 2025 तक देश में कुल 257 एक्टिव कोविड केस हैं। हालांकि, कुछ राज्यों में स्थानीय स्तर पर मामूली वृद्धि देखी गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 23 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश में 4, तेलंगाना में 1 और बेंगलुरु में 9 महीने का बच्चा पॉजिटिव मिला है। केरल में मई महीने में अब तक 273 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में अभी तक पॉजिटिव मामले 210 तक पहुंच गए हैं। हालांकि अब तक 81 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में लव जिहादी मोहसिन निकला अवैध बंदूकों का बड़ा सौदागर, रायफल दिलाने के नाम पर हड़पे पौने 3 लाख रुपए

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। नागरिकों से मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। साथ ही, जिन लोगों को सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण महसूस हों, उन्हें तुरंत जांच करवाने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए... Weather Forecast : यूपी और राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी, महाराष्ट्र-केरल में भारी बारिश का अलर्ट

2020 में कोरोना ने दी थी दस्तक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र हैं, जहां कुल मिलाकर 85% से अधिक सक्रिय मामले हैं। केरल 95 सक्रिय मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है, तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 हैं। दिल्ली (23), पुडुचेरी (10), कर्नाटक (13), गुजरात (7), राजस्थान (2), हरियाणा (1), सिक्किम (1) और पश्चिम बंगाल (1) शामिल हैं। बता दें कि भारत में पहली बार कोरोना ने 30 जनवरी 2020 में दस्तक दी थी और 2022 तक जमकर देशभर में तबाही मचाई थी।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

भोपाल केरल MP News इंदौर ग्वालियर मध्य प्रदेश कोरोना