MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 और 2025 के रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू

यह परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर को हुई थी। इसमें मात्र तीन हजार से भी कम उम्मीदवार हैं क्योंकि पद ही मात्र 110 हैं। ऐसे में इसमें लंबा समय लगा है। लेकिन अब राहत की बात है कि कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) के दो रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। इसमें एक है राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मेन्स और दूसरी है राज्य सेवा परीक्षा 2025 की प्री। इसमें लगातार 'द सूत्र' उम्मीदवारों को अपडेट दे रहा है। पहले भी 'द सूत्र' ने बताया था कि सेट के रिजल्ट आने वाले हैं और इसके बाद सेट के रिजल्ट जारी होना शुरू हो गए। अब इन परीक्षा रिजल्ट को लेकर अपडेट यह है।

खबर यह भी...Mppsc असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में आयु गणना के ईयर ने उलझाया

राज्य सेवा परीक्षा 2024 मेन्स

यह परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर को हुई थी। इसमें मात्र तीन हजार से भी कम उम्मीदवार हैं, क्योंकि पद ही मात्र 110 हैं। ऐसे में इसमें लंबा समय लगा है। लेकिन अब राहत की बात है कि कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है और स्क्रूटनी का काम हो रहा है। यानी अब यह रिजल्ट जल्द ही जारी होने जा रहा है। वहीं आयोग द्वारा इंटरव्यू कैलेंडर के अनुसार इसके इंटरव्यू अगस्त 2025 में होंगे। इसके पहले जुलाई में राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू होंगे।

खबर यह भी...MPPSC राज्य सेवा परीक्षा प्री 2025 की फाइनल आंसर की जारी, सिर्फ एक में बदलाव

राज्य सेवा प्री 2025

उधर मात्र 158 पद के लिए हो रही राज्य सेवा प्री 2025 में इस बार आयोग रिकॉर्ड तेजी से चल रहा है। पहले प्री 16 फरवरी को हुई, फिर 17 को ही प्रोवीजन आंसर की जारी कर 21 से 25 फरवरी तक आपत्ति बुला ली। इन आपत्तियों के निराकरण के बाद आयोग ने हाल ही में फाइनल आंसर की भी जारी कर दी। अब आयोग किसी भी समय इसका रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्मीद तो की जा रही है कि यह इसी सप्ताह जारी होगा। उधर आयोग ने इसके लिए मेन्स का शेड्यूल 9 से 14 जून घोषित किया हुआ है। ऐसे में आयोग की कोशिश है कि रिजल्ट जारी कर रिजल्ट और मेन्स के बीच उम्मीदवारों को कम से कम 90 दिन का समय दिया जाए। उधर पद बढ़ने को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है। हालांकि इस बार पेपर का स्तर बेहतर होने से कटऑफ कम होने की बात कही जा रही है। इस बार परीक्षा के लिए 1.18 लाख आवेदन आए थे और 98 हजार परीक्षा में शामिल हुए थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश मप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा राज्य सेवा परीक्षा 2025 MP News मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2024 राज्य सेवा परीक्षा 2024 मप्र लोक सेवा आयोग मप्र लोक सेवा आयोग भर्ती indore mppsc MPPSC