MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 और 2025 के रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू
यह परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर को हुई थी। इसमें मात्र तीन हजार से भी कम उम्मीदवार हैं क्योंकि पद ही मात्र 110 हैं। ऐसे में इसमें लंबा समय लगा है। लेकिन अब राहत की बात है कि कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है।
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) के दो रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। इसमें एक है राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मेन्स और दूसरी है राज्य सेवा परीक्षा 2025 की प्री। इसमें लगातार 'द सूत्र' उम्मीदवारों को अपडेट दे रहा है। पहले भी 'द सूत्र' ने बताया था कि सेट के रिजल्ट आने वाले हैं और इसके बाद सेट के रिजल्ट जारी होना शुरू हो गए। अब इन परीक्षा रिजल्ट को लेकर अपडेट यह है।
यह परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर को हुई थी। इसमें मात्र तीन हजार से भी कम उम्मीदवार हैं, क्योंकि पद ही मात्र 110 हैं। ऐसे में इसमें लंबा समय लगा है। लेकिन अब राहत की बात है कि कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है और स्क्रूटनी का काम हो रहा है। यानी अब यह रिजल्ट जल्द ही जारी होने जा रहा है। वहीं आयोग द्वारा इंटरव्यू कैलेंडर के अनुसार इसके इंटरव्यू अगस्त 2025 में होंगे। इसके पहले जुलाई में राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू होंगे।
उधर मात्र 158 पद के लिए हो रही राज्य सेवा प्री 2025 में इस बार आयोग रिकॉर्ड तेजी से चल रहा है। पहले प्री 16 फरवरी को हुई, फिर 17 को ही प्रोवीजन आंसर की जारी कर 21 से 25 फरवरी तक आपत्ति बुला ली। इन आपत्तियों के निराकरण के बाद आयोग ने हाल ही में फाइनल आंसर की भी जारी कर दी। अब आयोग किसी भी समय इसका रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्मीद तो की जा रही है कि यह इसी सप्ताह जारी होगा। उधर आयोग ने इसके लिए मेन्स का शेड्यूल 9 से 14 जून घोषित किया हुआ है। ऐसे में आयोग की कोशिश है कि रिजल्ट जारी कर रिजल्ट और मेन्स के बीच उम्मीदवारों को कम से कम 90 दिन का समय दिया जाए। उधर पद बढ़ने को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है। हालांकि इस बार पेपर का स्तर बेहतर होने से कटऑफ कम होने की बात कही जा रही है। इस बार परीक्षा के लिए 1.18 लाख आवेदन आए थे और 98 हजार परीक्षा में शामिल हुए थे।