/sootr/media/media_files/2024/11/15/EuRtw98K6jreaYVF3Lkh.jpg)
भोपाल में एक मकान में आग लगने से दंपती जिंदा जल गया। आग इतनी भयावह थी बिस्तर पर दोनों की हड्डियां और राख मिली है। इसके अलावा आग से पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने पोटलियों में बांधकर हड्डियों और राख को जांच के लिए ले जाना पड़ा है। दरअसल ये पूरी घटना मिसरोद थाना क्षेत्र जाटखेड़ी में की है। पड़ोसियों ने कमरे से धुआं उठते देखा तब मामले का खुलासा हुआ। बिस्तर पर दंपती का शव जली हालत में मिला।
मौत से पहले वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजा, फिर पति-पत्नी ने जहर खाकर दे दी जान
मौत पर संस्पेंस
मृतक दंपती की पहचान आमृपाली और सतीश बिराड़े के रुप में हुई है। पुलिस का मानना है कि दुर्घटनावश आग लगने से हादसा हुआ होगा। हालांकि, पुलिस ये भी मान रही है कि दंपती ने आग लगाकर Suicide किया होगा।
भोपाल में दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन बोले- दोनों ने फांसी लगाई
तीन साल पहले दोनों ने की थी शादी
तीन साल पहले सतीश और आम्रपाली ने शादी की थी। उनकी कोई संतान नहीं थी। इन दिनों सतीश की अपने माता-पिता से अनबन चल रही थी। इसके कारण उनकी बातचीत कुछ दिनों से बंद थी। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात कब आगजनी की घटना हुई, इसकी भनक पड़ोस में रह रहे माता-पिता को भी नहीं लगी।
IAS कपल विकास और राधिका रस्तोगी की बेटी ने किया सुसाइड
केवल हड्डियां और राख बची: पुलिस
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के शव बहुत बुरी हालत में जले हुए मिले हैं। केवल हड्डियां और राख बची है। दोनों को कपड़ों की दो पोटलियों में बांधकर जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर आग कैसे लगी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक