मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में मारपीट के एक मामले में 17 मई दिन शुक्रवार को सप्तम अपर सत्र में सुनवाई थी। इस सुनवाई के दौरान न्यायालय में बयान देने पहुंचे दिव्यांग फरियादी को कोर्ट कक्ष तक जाने में असुविधा हो रही थी। इसके बारे में जब न्यायाधीश को पता चला तो वह खुद उसका बयान दर्ज करने रोड पर आ गए और रोड पर ही लगा ली कोर्ट ( Court set up on the road itself )। न्यायाधीश ने कोर्ट के बाहर ही वाहन में बैठे फरियादी के बयान लिए। ऐसे कर जज ने पेश की मिसाल ( The judge set an example )।
ये खबर भी पढ़िए...खुशखबरी! MP में चलेंगी कई समर स्पेशल ट्रेन; जबलपुर, कटनी और सतना से होकर गुजरेंगी, जानें शेड्यूल
ये खबर भी पढ़िए...माधवी राजे सिंधिया की यादों से जुड़ी महत्वपूर्ण तस्वीरें देखें...
जानें क्या था सुनवाई का मामला...
एजीपी भगवान सिंह चौहान ने बताया कि जीरन निवासी दीपक अहिरवार स्वयं के साथ हुई मारपीट के मामले में बयान देने के लिए शुक्रवार को कोर्ट में पहुंचा था। दीपक के साथ 13 दिसंबर 2023 को मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट में ही उसका दाहिना हाथ कट गया था। वह चलने-फिरने में भी अस्मर्थ हो गया था।
ये खबर भी पढ़िए...20 हजार कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को बनाया यूट्यूब का बादशाह, एक माह में मिले 35 करोड़ व्यू
ये खबर भी पढ़िए...प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पर हुए हमले
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें