गौ हत्या के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग, मचा बवाल, शहर बंद का आह्वान

मध्यप्रदेश के दमोह में गोवंश की हत्या के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तनाव की स्थिति बनी रही।

author-image
Rohit Sahu
New Update
damoh case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सीता बावड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह गोवंश हत्या की घटना सामने आई। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जब विरोध किया तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार जैसे ही हिंदू संगठन जब गौ हत्या का विरोध करने पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव और बढ़ गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

गाय के पेट में था 5 माह का बछड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों ने गोवंश की हत्या कर उसके अंग अलग-अलग कर दिए। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। वेटरनरी डॉक्टर आरके असाटी द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में यह पुष्टि हुई कि मृत गाय पांच माह की गर्भवती थी और उसका बछड़ा कुछ देर जीवित रहने के बाद मर गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस

एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307, गोवंश संरक्षण अधिनियम और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया है।

यह भी पढ़ें: इंदौर में हिंदू संगठन अब देर रात चलने वाले पब के डीजे कराएंगे बंद

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

वहीं, मौके पर मौजूद तहसीलदार मोहित जैन ने कहा कि जिनके अवैध निर्माण सरकारी भूमि पर हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया।

यह भी पढ़ें: ऐसे कैसे बचेगा अमृत सरोवर, दमोह में तालाब में पानी की जगह हो रही खेती, समझिए पूरा खेल

हिंदू संगठनों का विरोध और बंद का आह्वान

इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया और बंद बुलाया। संगठन के कार्यकर्ता लोगों को बंद में सहयोग देने के लिए अनाउंसमेंट कर रहे हैं। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि घटना के बाद भी पुलिस अब तक गौवध करने वालों को नहीं पकड़ पाई है। जिससे लोगों में आक्रोश है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Madhya Pradesh News damoh मध्य प्रदेश Damoh News cow slaughter buldozer abhiyan बुलडोजर न्याय