/sootr/media/media_files/2025/03/01/jMw41RDOojwBqOyalCLW.jpeg)
The Sootr
इंदौर में पबों में देर रात तक बजने वाले डीजे की सबसे ज्यादा शिकायतें विजयनगर थाना क्षेत्र से ही हमेशा आती रही हैं। विजयनगर पुलिस को मंदिरों में होने वाले भजन बंद कराने का समय तो बखूबी याद रहता है, लेकिन उनके कदम इन पबों के दरवाजे तक पहुंचते ही ठिठक से जाते हैं। इन रसूखदारों के पबों में कदम रखने की हिमाकत विजयनगर पुलिस नहीं कर पाती है। विजयनगर पुलिस अब पबों पर भी अपनी सख्ती कर पाए, इसके लिए आज से धार्मिक संगठन के लोग 1 मार्च 2025 की रात साढ़े 10 बजे से ही शहर में घूम-घूमकर पबों को बंद कराएंगे।
शिवरात्रि के भजन बंद कराने से उपजा है विवाद
असल में यह पूरा विवाद पिछले दिनों शिवरात्रि पर विजयनगर स्थित काली माता मंदिर में चल रही एक भजन संध्या से उपजा है। यहां पर विजयनगर पुलिस रात पौने 11 बजे ही शिवजी के भजन बंद करवाने पहुंच गई थी, लेकिन मंदिर के सामने ही रिवॉल्यूशन पब में सूफी नाइट चल रही थी। मंदिर के पुजारी ने पुलिस से कहा भी कि वे पब के गानों को भी नियत समय में बंद करवाएं, लेकिन पुलिस उन्हें ही भजन बंद करने का दबाव बनाती रही। यहीं से हंगामा शुरू हो गया और फिर पुजारी मंदिर के भक्तों के साथ पब में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। तब ना चाहते हुए भी पब को अपनी सूफी नाइट बंद करनी पड़ी थी।
/sootr/media/media_files/2025/03/01/tARUVYfNvLPm7WDEEDDs.jpeg)
यह खबर भी पढ़ें... पीथमपुर में यूका कचरा जलना हुआ शुरू, इस लाइव लिंक पर देखें कितना हुआ प्रदूषण
आज से रात साढ़े 10 बजे बंद कराएंगे पब
विजयनगर काली माता मंदिर प्रबंधन ने शुक्रवार को ही चेतावनी दे दी थी कि अगर पुलिस मंदिर के भजनों को रोकेगी, तो फिर उन्हें मजबूरन पबों के शोर को बंद करवाने सड़क पर उतरना होगा। शहर में शनिवार और रविवार को पबों में भारी भीड़ रहती है और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पहुंचते हैं। ये पब पुलिस के संरक्षण में देर रात तक चलते भी हैं। इसी के चलते आज रात से धार्मिक संगठन पबों में पहुंचकर इन्हें बंद करवाएंगे।
/sootr/media/media_files/2025/03/01/T4DWQ2bgRkpeWYqCCqJq.jpeg)
यह खबर भी पढ़ें... ब्राह्मण राजनीति में दांव पर पूर्व विधायक संजय शुक्ला की साख, नजरें गोलू पर
कलेक्टर ने बनाया है अमला
विजयनगर पुलिस अपने क्षेत्र के पबों के डीजे को समय रहते बंद करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है। इस पर कलेक्टर आशीष सिंह भी कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को निर्देश देकर अलग–अलग टीमें बनाई थीं। जिन्होंने समय पर पब बंद भी करवाए थे। उसके कुछ दिन बाद पब फिर से देर रात तक रोशन हो रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें... धार के शराब ठेके से रमेश राय, सूरज रजक, पिंटू, रिंकू, नन्हे सभी बाहर
पब के बाउंसर करते हैं मारपीट
असल में विजयनगर क्षेत्र के पब संचालक पुलिस से नहीं डरते हैं। यहां पर देर रात तक डीजे बजाना तो इनके लिए आम बात है। वहीं, इनके बाउंसर भी युवक–युवतियों पर जमकर गुंडागर्दी करते हैं। पबों से देर रात मदहोश हालत में निकलने वाले युवक–युवतियों द्वारा भी सड़क पर जमकर अश्लीलता फैलाई जाती है। इनके बीच झड़प और मारपीट होना आम बात हो गई है। इस सबके बीच भी विजयनगर पुलिस कहीं दिखाई नहीं देती है।
पूर्व में भी छापेमारी में चलते मिले थे पब
कुछ समय पहले भी विजयनगर के विभिन्न क्लबों की जांच के दौरान कोको क्लब पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि क्लब नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात तक संचालित हो रहा था। क्लब के मालिक और मैनेजर ने कर्मचारियों का विवरण पुलिस को नहीं दिया था और अन्य आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं का पालन भी नहीं किया गया था। डीसीपी जोन-2 को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। रात 12 बजे के बाद भी क्लब खुला पाया गया, जहां ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। जब क्लब संचालन और कर्मचारियों से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो मालिक और मैनेजर कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके।
राजनीतिक दल कर चुके हैं विरोध
पुलिस ने जब भी पब में दबिश दी तो युवक और युवतियां पार्टी में मस्त दिखे। पब के बाहर बंदूकधारी गार्ड सुरक्षा में मौजूद रहते हैं। इंदौर में नाइच कल्चर लगातार बढ़ता जा रहा है। नाइट कल्चर व पबों में देर रात चलने वाली पार्टी को लेकर राजनीतित दलों ने कई बार एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। लेकिन देर रात तक पार्टी चलने पर रोक नहीं लग सकी है।