साइक्लोन मोंथा के कारण एमपी के 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मध्यप्रदेश में सर्दी का मौसम धीरे-धीरे आ रहा है, लेकिन बारिश और चक्रवाती हवाओं के कारण सर्दी का असर बढ़ सकता है। इस मौसम बदलाव से किसानों को चिंता हो रही है, क्योंकि कई जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
cyclone-montha

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश में सर्दी का मौसम धीरे-धीरे आ रहा है। बारिश ने सर्दी के कदमों को रोक दिया है। चक्रवाती हवाओं और बारिश से सर्दी का असर बढ़ सकता है। इस बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ी है। कई जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है। साइक्लोन मोंथा अगले 22 घंटे में और तेज होगा। इसके कारण एमपी के 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चक्रवाती तूफान मोंथा लेने वाला है रौद्र रूप

मौसम विभाग के अनुसार पूरे सप्ताह मौसम ऐसा ही रहेगा। यह पोस्ट मानसून सीजन की बारिश है। अरब सागर में एक डीप डिप्रेशन बना है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोंथा सक्रिय हो सकता है। इसके कारण प्रदेश में नमी बढ़ रही है और बारिश हो रही है। इंदौर में शनिवार रात से बादल छाए थे। रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही। प्रदेशभर में 24 घंटे में 11 मिमी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम का असर, इन 31 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

एमपी के मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, दतिया में भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला में भी बारिश हो सकती है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर में बारिश के आसार हैं। अन्य 13 जिलों में हल्की से तेज बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। ग्वालियर में सुबह से ही बारिश जारी है। बंगाल की खाड़ी के चक्रवात के असर से नमी बढ़ी है। बेमौसम बारिश प्रदेश के कई शहरों में परेशानी का कारण बन गई है।

ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (27 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश और उत्तर भारत में हल्की बारिश, पश्चिमी भारत में उमस करेगी परेशान

लो प्रेशर एरिया के कारण एमपी में बारिश

मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया और ट्रफ की एक्टिविटी से बारिश जारी है। पिछले 24 घंटे में आधे प्रदेश में बारिश हुई। श्योपुर में सबसे ज्यादा 2.2 इंच बारिश हुई। पचमढ़ी में 1.6 इंच, बैतूल में 1.5 इंच और बालाघाट में 1 इंच बारिश हुई। सोमवार को किसान खेतों से फसल निकालने में लगे रहे। श्योपुर में खुले में रखी धान की फसल गीली हो गई। तिरपाल से फसल को बचाने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...गुलाबी ठंड के बीच एमपी के कई जिलों में बारिश, श्योपुर के खेतों में धान बहा

ये भी पढ़ें...चुनाव आयोग का ऐलान : बिहार में सफलता के बाद अब एमपी सहित देश के 12 राज्यों में होगा SIR

भारी बारिश से फसलों को नुकसान

  • विदिशा के ग्यारसपुर तहसील के ग्राम पीपलखेड़ी में फसल प्रभावित हुई है। करीब पांच बीघा में खड़ी और कटी धान की फसल है। बालियों से दाने झड़कर गिर रहे हैं।
  • जबलपुर जिले में मक्का और धान की फसल को नुकसान हुआ है। चरगवां और बरगी क्षेत्र में गहाई के बाद मक्का भीग गया। बेलखेड़ा और शहपुरा में धान की खड़ी फसल खेत में बिछ गई।
  • उज्जैन जिले में शनिवार से बारिश जारी है। कृषि उपज मंडी परिसर में पानी भर गया है। इससे कीचड़ फैल गया है। सोयाबीन भी भीग गई है।

MP Weather update एमपी में बारिश मौसम विभाग भारी बारिश लो प्रेशर एरिया साइक्लोन मोंथा
Advertisment