/sootr/media/media_files/2025/10/26/mp-cold-rainfall-2025-10-26-18-58-26.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के कई जिलों में गुलाबी ठंड के साथ बारिश हुई। रविवार सुबह श्योपुर जिले में भारी बारिश हुई। सलवानिया बुखारी गांव में धान की फसल बह गई। किसान फसल को बचाने की कोशिश करते रहे।
बता दें कि भोपाल-इंदौर में शनिवार रात से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। उज्जैन में रविवार सुबह 4 बजे बारिश शुरू हुई। सुबह साढ़े सात बजे तक हल्की बारिश हुई।
मंडला-बालाघाट में आधा इंच बारिश
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20 जिलों में बारिश हुई। खरगोन में सबसे अधिक डेढ़ इंच बारिश हुई। बैतूल में एक इंच पानी गिरा। भोपाल में दिनभर हल्की बारिश हुई। उज्जैन और सागर में पौन इंच बारिश हुई। मंडला और बालाघाट में आधा इंच पानी गिरा। दमोह, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, शाजापुर, पांढुर्णा, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, रायसेन, श्योपुर और आगर-मालवा में भी बारिश रिकॉर्ड की गई।
ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (27 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश और उत्तर भारत में हल्की बारिश, पश्चिमी भारत में उमस करेगी परेशान
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में इंदौर संभाग में तेज बारिश हो सकती है। धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर में ढाई से साढ़े 4 इंच पानी गिर सकता है। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी।
आगामी तीन दिन बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 27, 28 और 29 अक्टूबर के लिए बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट जारी किया है। यह असर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में देखने को मिलेगा।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आई थी। रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया था। रविवार को बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई। बारिश थमने के बाद रात का तापमान फिर गिर सकता है।
ये भी पढ़ें...सीएम ने की पहलः मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सिलावट ने ली बैठक, समझाइश मिलकर करें काम
ये भी पढ़ें...MPESB ने जारी किया MP Police Constable Admit Card, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
ग्वालियर-चंबल संभाग जिलों में सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग ने मानसून सीजन में 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया था। लेकिन 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में दोगुनी बारिश हुई। इंदौर, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 50 जिलों में कोटा पूरा हुआ।
भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के चार जिलों में 81.1 से 98.6 प्रतिशत बारिश हुई। इन जिलों में कोटा पूरा नहीं हुआ। उज्जैन, सीहोर और बैतूल में 94 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई। इन जिलों में सामान्य बारिश हुई। शाजापुर में 81 प्रतिशत बारिश हुई। इसे भारी कमी की श्रेणी में रखा गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us