डी–मार्ट ने 189 रुपए की चप्पल ग्राहक को 699 में दे डाली
डी–मार्ट में फरवरी में ऑफर चल रहा था। इस पर राजेंद्र नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला यहां के सुपर बाजार में सामान खरीदी करने के लिए 15 फरवरी 2025 को पहुंच गई।
इंदौर के राजेंद्रनगर स्थित डी-मार्ट में ग्राहकों को ठगने का एक नया मामला सामने आया है। यह पर एक महिला ने 189 रुपए की चप्पल खरीदी। उसे बिल में 500 रुपए ज्यादा 699 रुपए में दर्शाया गया और महिला से भी 500 रुपए ज्यादा वसूल लिए। डी-मार्ट की ग्राहकों के साथ की गई इस तरह की ठगी का महिला ने पूरा वीडियो भी बना लिया।
यह है पूरा मामला
डी-मार्ट में फरवरी में ऑफर चल रहा था। इस पर राजेंद्र नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला यहां के सुपर बाजार में सामान खरीदी करने के लिए 15 फरवरी 2025 को पहुंच गई। उसने यहां से चप्पल और कुछ अन्य सामान भी खरीदा। जब वह बिल करवाने पहुंची तो उसमें चप्पल के 189 रुपए के बजाए 699 रुपए वसूले गए। डी-मार्ट की इस धोखाधड़ी को लेकर जब महिला ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने उससे यह कहते हुए मदद करने से इनकार कर दिया कि उसे पूरे पैसे देने ही होंगे।
महिला ने डी–मार्ट की धोखाधड़ी का जो वीडियो बनाया था उसमें स्पष्ट रूप से दो एमआरपी दिखाई दे रही है। असल में एक एमआरपी 189 रुपए की चप्पल पर प्रिंट की हुई थी। इसके अलावा एक अन्य एमआरपी 699 का टैग चप्पल पर लगाया हुआ था। महिला ने प्रिंट की हुई एमआरपी देखकर चप्पल खरीदी और बिल करवाने पहुंच गई।
महिला ने डी–मार्ट पर ग्राहकों को लूटने का आरोप लगाते हुए बताया कि एक ही सामान पर 500 रुपए के अंतर से दो एमआरपी लगाई गई है। इससे ग्राहक भ्रमित हो रहे हैं। वे कम एमआरपी देखकर सामान को खरीद रहे हैं और फिर जब उन्हें ज्यादा एमआरपी से सामान बेच दिया जाता है। वहीं ठगाए जाने के बाद डी–मार्ट के कर्मचारी उनकी मदद करने के बजाए बहस करने लगते हैं।