एमपी में फिर खाकी पर हमला, मुठभेड़ में ASI को लगी गोली, कुख्यात अपराधी को पकड़ने गई थी टीम

दमोह में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर कासिम कुरैशी के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसआई अहिरवाल घायल हुए हैं।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
asi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के राजनगर इलाके में गुरुवार ( 20 मार्च ) सुबह पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जबलपुर नाका पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई आनंद अहिरवाल घायल हो गए। उनके हाथ में गोली लगी, जबकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ इलाके के बदमाश कासिम कुरैशी के साथ हुई, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।

कासिम कुरैशी का आपराधिक इतिहास

कासिम कुरैशी पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गो-हत्या, विस्फोटक अधिनियम, लूट, डकैती और हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। कासिम पिछले कई सालों से पुलिस की पकड़ से फरार था और उसके खिलाफ कई मामलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी थे।

ये भी खबर पढ़ें... ITBP की 38वीं बटालियन में कॉन्स्टेबल ने ASI को मारी गोली, मौत

मुठभेड़ की शुरुआत

गुरुवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कासिम राजनगर इलाके में मौजूद है। मुखबिर से यह भी जानकारी मिली कि कासिम के पास हथियार हो सकते हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कासिम को घेर लिया और उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। लेकिन कासिम ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे एएसआई अहिरवाल के हाथ में गोली लगी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद कासिम के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घायल एएसआई अहिरवाल को तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई। वहीं, कासिम को सागर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

ये भी खबर पढ़ें... ASI गाली दे रहा था, जवान ने 18 गोलियां मारीं, पहली माथे पर,15 सीने में

कासिम कुरैशी के खिलाफ कानून की कार्रवाई

कासिम कुरैशी पर दर्ज मामलों में हत्या के प्रयास, गो-हत्या, विस्फोटक अधिनियम, लूट और डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद इन मामलों में कानूनी कार्रवाई करेगी।

मऊगंज में ASI समेत दो लोगों की मौत

गौरतलब है कि प्रदेश में पुलिस की टीम पर लगातार हमले हो रहे है। हाल ही में मऊगंज जिले में बंधक को छुड़ाने गई टीम पर हमला हुआ था। जिसमें एक ASI समेत दो लोगों की मौत हुई थी। एक बार फिर दमोह में अपराधी को पकड़ने गई खाकी पर जानलेवा हमला किया गया। इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

the sootr

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दमोह समाचार MP News एएसआई की हत्या MP एमपी न्यूज दमोह मध्य प्रदेश समाचार