/sootr/media/media_files/2025/02/11/896UHuCpEG4Oc7Ju5its.jpg)
मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दो बहनें, जो स्कूल परीक्षा के लिए बस में सवार हुई थीं, छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणियों से तंग आकर चलती बस से कूद गईं। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। छात्राओं को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परीक्षा देने जा रही थीं छात्राएं
जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें अखरोटा-टोरी मार्ग पर स्थित अपने स्कूल में गणित का पेपर देने जा रही थीं। काफी देर तक बस का इंतजार करने के बाद, उन्होंने सामने से आती एक बस को रुकवाकर उसमें सवार हो गईं। यह सफर उनके लिए एक बुरा सपना साबित हुआ, जब बस में उन्हें परेशान करने का सिलसिला शुरू हुआ।
खबर यह भी-दमोह में नाबालिग से गैंगरेप, घटना का वीडियो बनाकर धमकाया
बस के दरवाजे बंद कर हुई छेड़छाड़
बस में चढ़ने के बाद, कंडक्टर ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दरवाजे बंद कर दिए। बस के अंदर एक व्यक्ति उन्हें घूरते हुए अश्लील कमेंट करने लगा। जब छात्राओं ने बस रुकवाने की कोशिश की, तो बस चालक ने अनसुना कर दिया। खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए, दोनों बहनों ने हिम्मत दिखाते हुए चलती बस से छलांग लगा दी।
खबर यह भी-दमोह में मिले 1000 साल पुराने कलचुरी काल के 7 प्राचीन मंदिर
4 आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि चार आरोपियों—चालक मोहम्मद आशिक, कंडक्टर बंशीलाल, हुकुम सिंह और माधव असाटी—को भारतीय दंड संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी भी एक फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
खबर यह भी-नहीं टूटेगा ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण के आरोपों से घिरा हॉस्टल
छात्राओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेजगढ़ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने प्रशासन को सक्रिय तो कर दिया है, लेकिन सवाल यह है कि कब तक महिलाओं को इस तरह के खतरों का सामना करना पड़ेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक