दीपक मद्दा अरबिंदो में करा रहा इलाज, दोस्तों को बोला यहीं से जाऊंगा घर

भूमाफिया दीपक मद्दा उर्फ दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया भले ही डेढ़ साल से जेल में है, लेकिन इसमें भी वह बार-बार अस्पताल में भर्ती होता रहा है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
जेल नहीं अस्पताल में आराम फरमा रहा मद्दा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भूमाफिया दीपक मद्दा उर्फ दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया भले ही डेढ़ साल से जेल में है, लेकिन इसमें भी वह बार-बार अस्पताल में भर्ती होता रहा है। अभी भी वह अरबिंदो अस्पताल में इलाज के नाम पर भर्ती है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत की खबर मिलने के बाद अब उसने करीबियों को बोला है कि मैं तो यहीं से जाउंगा घर।

रिहाई जेल से या फिर अस्पताल से होगी

किसी आरोपी की जमानत हुई है और वह इस दौरान अस्पताल में भर्ती है तो फिर रिहाई कहां से होगी? इस मामले में जानकारों ने बताया कि रिहाई के लिए कैदी को जेल लाया जाता है, इसके बाद ही रिहाई की प्रक्रिया की जाती है। हालांकि यदि डॉक्टर लिखकर देते हैं कि वह जेल जाने की स्थिति में नहीं है तो फिर अस्पताल में रिहाई की प्रक्रिया की जाती है। जेल अधिकारियों ने कहा कि अभी तो दीपक मद्दा के रिहाई के ऑर्डर नहीं पहुंचे हैं। यह आने के बाद आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी। यह भी उन्होंने पुष्टि की है कि कुछ दिन से वह अस्पताल में भर्ती है। 

इंदौर की स्कीम 171 को IDA से मिलेगी आजादी, 30 साल से चल रहा था संघर्ष

कब से जेल में बंद है मद्दा

मद्दा को सबसे पहले रासुका के तहत मार्च 2023 में मथुरा से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद रासुका खत्म हुई और वह अप्रैल में बाहर आया लेकिन इसी दौरान 4.89 करोड़ रुपए के कल्पतरू सोसायटी घोटाले में गिरफ्तार हो गया। इसी दौरान मई 2023 में ईडी ने मद्दा व अन्य पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर छापे मारे और फिर मनी लांड्रिंग केस में ही उसकी जेल में ही गिरफ्तार ले ली।

भूमाफिया अभियान के तहत उस पर आधा दर्जन एफआईआर हुई थी, इन सभी में सुप्रीम कोर्ट से उसकी जमानत हो गई और फिर कुछ माह पहले कल्पतरू सोसायटी घोटाले में भी जमानत हो गई लेकिन एक अगस्त 2024 में हाईकोर्ट इंदौर ने ईडी केस में उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। जहां अब ईडी केस में भी उसकी जमानत शुक्रवार 25 अक्टूबर को मंजूर हो गई।

भूमाफिया दीपक मद्दा की जमानत अपील से जस्टिस ने खुद को अलग कर दूसरी बेंच में किया रेफर

मद्दा मेडिकल ग्राउंड पर मांग चुका जमानत

मद्दा ने हाईकोर्ट में कहा था कि वह एक साल से ईडी केस में जेल में है। यह काफी लंबी अवधि है, जमानत मिलना चाहिए। साथ ही कहा था कि हार्ट की समस्या है और एंजियोग्राफी हुई है। मेडिकल आधार है।

ईडी कर चुका है 22 करोड़ की संपत्ति अटैच

मनी लांड्रिंग केस में ईडी 22 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुका है। ईडी ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर आपत्ति की थी और कहा था कि जीवन के लिए घातक कोई मेडिकल समस्या नहीं है, उनका ऑपरेशन हो चुका है और 20 दिन अस्पताल में रहा है। पूरी देखभाल की जा रही है। हाईकोर्ट ने माना था कि ऐसी कोई मेडिकल इमरजेंसी नहीं है, जिस पर जमानत दी जाए। 

ईडी ने मद्दा पर यह लगाए हुए हैं गंभीर आरोप

ईडी ने बताया कि आरोपी ( मद्दा ) ने जमीन घोटाले कर 6.40 करोड़ की संपत्तियां खरीदी, उसने मजदूर पंचायत, देवी अहिल्या श्रमिक कामगार और कल्पतरू सोसायटी में घोटाला किया। इसमें नसीम हैदर, केशव नाचानी ( हनी ), ओमप्रकाश धनवानी ( टनी ), दीपेश जैन व अन्य शामिल रहे और ईडी में इन सभी के बयान हो चुके हैं।

मजदूर पंचायत में नसीम हैदर की मदद से मद्दा ने हनी और टनी को ढाई-ढाई एकड़ जमीन दो-दो करोड़ रुपए में बेची लेकिन इसकी बाजार कीमत 25 करोड़ रुपए थी। इस जमीन के बेचने के लिए आई राशि 54 लाख अपने खाते में डलवाई।

देवी अहिल्या में रणवीर सिंह सूदन के साथ मिलकर यहां की चार एकड़ जमीन का सौदा सिम्पलेक्स कंपनी के नाम पर चार करोड़ में किया। इसमें से 20 चेक दिए, लेकिन केवल 9 चेक से 1.80 करोड़ रुपए का ही भुगतान किया और 2.20 करोड़ रुपए संस्था को दिए ही नहीं।

कल्पतरू सोसायटी के संस्था अध्यक्ष प्रकाश गिरी के साथ सौदा किया, इसमें हिना पैलेस में 21 हजार वर्गफीट जमीन पर 50 हजार सुपर बिल्डअप बनाकर संस्था सदस्यों को फ्लैट 15 साल में बनाकर देने का करार हुआ। इसके लिए पांच करोड़ से ज्यादा राशि ली। बाद में इसमें से केवल 70 लाख रुपए राशि ही संस्था को लौटाई। अपने पास उसने 4.31 करोड़ रुपए रख लिए। इस 4.31 करोड़ रुपए में से उसने बिचौली मर्दाना में संपत्ति ली और रिश्तेदार अशोक पिपाड़ा के नाम पर शिफ्ट कर दी। वहीं 1.88 करोड़ रुपए उसने समाता रियलिटी में लगाए। ईडी ने बताया कि करोड़ों कीमत की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। जमानत का अधिकार नहीं है।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

Madhya Pradesh Indore News Madhya Pradesh News दीपक मद्दा इंदौर भूमाफिया दीपक मद्दा इंदौर का भूमाफिया दीपक मद्दा जमीन धोखाधड़ी का आरोपी दीपक मद्दा indore news today