BHOPAL. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिल रहे स्पष्ट बहुमत के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी में उत्साह का माहौल बन गया है। दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। रुझानों में बीजेपी को शानदार बढ़त पर मध्य प्रदेश बीजेपी में उत्साह की लहर है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में मिठाइयां बांटकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। इस जीत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जताई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- "आ-पदा से मुक्त हुआ दिल्ली"
दिल्ली की जीत पर सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्टी नेताओं को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि जनता अब आप-दा और कांग्रेस की असलियत जान गई है। आज उनके ही फैलाए कीचड़ में भी कमल खिला है। साथ ही सीएम ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के लिए साथ ही दिल्ली में बीजेपी की शानदार जीत पर पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
ये खबर भी पढ़ें...
क्या दिल्ली को भी मिलेगा मोहन यादव और भजनलाल शर्मा जैसा सरप्राइज CM ?
महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद अब दिल्ली में जीत
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की जीत है।उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह दिल्ली में भी बीजेपी को भारी जनसमर्थन मिला है। देश की जनता के साथ प्रधानमंत्री मोदी का जुड़ाव है। टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल लोग हार रहे हैं। चुनाव परिणाम को लेकर उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब दिल्ली में भी कमल खिला है। देश की राजधानी दिल्ली के चुनाव पर देशभर के लोगों की निगाहें है।
ये खबर भी पढ़ें...
दिल्ली की जीत की मिठाई खाकर ही महाकुंभ के लिए गए सीएम डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश बीजेपी में खुशी का माहौल
दिल्ली में बीजेपी को मिली शानदार बढ़त के बाद मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। भोपाल, इंदौर और अन्य शहरों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी करके दिल्ली चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मनाया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी।
ये खबर भी पढ़ें..
कांग्रेस नेता ने शादी के कार्ड पर छपवाई सोनिया और राहुल गांधी की तस्वीर, BJP ने घेरा
पीएम ई-बस सेवा में इंदौर को सर्वाधिक 150 इलेक्ट्रिक AC बसें, अब हवा और होगी स्वच्छ