/sootr/media/media_files/2024/11/10/ZsN3gMkUcQhyAwUbUs6j.jpg)
INDORE. इंदौर में देवउठनी ग्यारस की स्थानीय छुट्टी होगी क्या? इसका जवाब अभी फाइल में दबा हुआ है, जो अभी कलेक्ट्रेट में इधर से उधर चल रही है। देवउठनी ग्यारस 12 नवंबर को है और इसके लिए मप्र के कई जिलों में छुट्टी घोषित हो चुकी है।
कब है देवउठनी एकादशी ? जानें पूजा विधि
क्यों होना है छुट्टी
कलेक्टर को अपने स्तर पर तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने के अधिकार होते हैं। इंदौर कलेक्टर ने जनवरी माह में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए थे, जो रंगपंचमी के दिन 30 मार्च, अनंत चतुर्दश के अगले दिन 18 सितंबर और दिवाली के अगले दिन 1 नवंबर का घोषित था। दो स्थानीय अवकाश तो हो गए लेकिन दिवाली के अगले दिन का निरस्त हो गया क्योंकि इस दिन मप्र शासन द्वारा ही अवकाश घोषित कर दिया गया।
नर्मदा पंचकोशी यात्रा को लेकर कन्फ्यूजन दूर, जानें कब से होगी शुरुआत
इसलिए हो रही है मांग
कलेक्टर अशीष सिंह के पास एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार शेष बचा है। ऐसे में कर्मचारियों की ओर से मांग हो रही है कि देवउठनी ग्यारस जिस पर मप्र के कई जिले छुट्टी घोषित कर चुके हैं, उस दिन 12 नवंबर को अवकाश दिया जाए। इसके लिए फाइल चल पड़ी है लेकिन अभी औपचारिक फैसला नहीं हुआ है। सोमवार, 11 नवंबर को कलेक्टर इस पर औपचारिक फैसला लेंगे।
लाड़ली बहनों को 1250, 3000 नहीं, अब 5000 रुपए देंगे मोहन भैया
यह जिले घोषित कर चुके अवकाश
वहीं झाबुआ, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह सहित कई जिले 12 नवंबर का अवकाश घोषित कर चुके हैं। यह स्थनीय अवकाश कोषालाय व बैंकों पर प्रभावशील नहीं होता है। जिन शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षा होती है वहां भी लागू नहीं होता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक