20 IPS के Transfer: 18 डीआईजी के तबादले, धार और अशोकनगर के एसपी बदले

मध्यप्रदेश में सोमवार को 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, जिनमें 18 डीआईजी और 2 एसपी शामिल हैं। अशोकनगर और धार के एसपी भी बदले गए हैं। गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किए जिनमें विभिन्न रेंज के डीआईजी भी शामिल हैं।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
madhya pradesh 20 IPS transferred
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश में सोमवार को 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के तहत यह बदलाव किया गया।

जारी किए गए आदेश में अशोकनगर और धार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बदल दिए गए हैं। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी नए एसपी नियुक्त किए गए हैं।

इसके अलावा छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी की नियुक्ति की गई है। इन बदलावों में इंदौर और भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) भी शामिल हैं, जिनका तबादला किया गया है।

विजय खत्री छतरपुर तो विनीत जैन बने बालाघाट डीआईजी

नई नियुक्तियों में विजय कुमार खत्री को डीआईजी छतरपुर रेंज, विनीत कुमार जैन को डीआईजी बालाघाट, मनोज कुमार सिंह को डीआईजी इंदौर ग्रामीण, राकेश कुमार सिंह को डीआईजी छिंदवाड़ा, राजेश सिंह को डीआईजी भोपाल ग्रामीण और शशीन्द्र चौहान को डीआईजी सागर रेंज बनाया गया है।

वहीं, छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार और सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे को पीएचक्यू में भेजा गया है, जबकि बालाघाट के डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव को मानव अधिकार आयोग में नियुक्त किया गया है। भोपाल ग्रामीण के डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी को एसएएफ मध्य क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें... 

राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों को IPS अवार्ड, द सूत्र की खबर पर लगी मुहर

12 सितंबर को डीपीसी बैठक: एमपी के यह अधिकारी बन सकते हैं आईपीएस? देखें पूरी लिस्ट

मोनिका शुक्ला को डीआईजी भोपाल की जिम्मेदारी

मनोज कुमार सिंह को डीआईजी रतलाम की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं इंदौर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) मनोज कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पुलिस रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर इंदौर भेजा गया है।

मोनिका शुक्ला को डीआईजी रेल, पीएचक्यू से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल नियुक्त किया गया है। निमिष अग्रवाल को डीआईजी रतलाम रेंज, डी कल्याण चक्रवर्ती को डीआईजी छिंदवाड़ा और हेमंत चौहान को डीआईजी एससीआरबी पीएचक्यू से डीआईजी रीवा रेंज बनाया गया है।

ये भी पढ़ें... 

सीएम मोहन यादव का एक्शन... कटनी-दतिया के एसपी हटाए, चंबल आईजी-डीआईजी पर भी कार्रवाई

ASI ने बार डांसर्स के साथ मनाई कॉन्स्टेबल की बर्थडे पार्टी, दतिया एसपी ने दोनों को किया सस्पेंड

गृह मंत्रालय मयंक अवस्थी राजीव कुमार मिश्रा धार अशोकनगर तबादला एसपी डीआईजी आईपीएस अफसर मध्यप्रदेश