राशि मंजूर कराने लेखापाल मांग रहा था रिश्वत, 40 हजार रुपए लेते पकड़ा

मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी जनपद पंचायत में लेखापाल मनोज कुमार बैरागी को लोकायुक्त ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत बलवारी कला के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे की शिकायत पर की गई है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
लेखापाल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी जनपद पंचायत में लेखापाल मनोज कुमार बैरागी को लोकायुक्त ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत बलवारी कला के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे की शिकायत पर की गई है। ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण के लिए ₹10 लाख की राशि मंजूर हुई थी, जिसमें से ₹3 लाख की पहली किस्त पंचायत के खाते में आ चुकी थी। बाकी राशि जारी करने के लिए लेखापाल को जिला पंचायत कार्यालय में एक मांग पत्र भेजना था।

पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से मांगा उधार, जानिए क्या है पूरा मामला

50 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

गुलाब सिंह ने आरोप लगाया कि लेखापाल ने मांग पत्र को भेजने के बदले ₹50,000 की रिश्वत मांगी। इस मांग से परेशान होकर गुलाब सिंह ने लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय से शिकायत की। लोकायुक्त द्वारा शिकायत की जांच की गई और शिकायत सही पाई गई। शिकायत के सत्यापन के दौरान बातचीत में यह लेनदेन तय पाया गया और 50,000 रुपये की रिश्वत देने का सहमति पत्र प्राप्त हुआ।

नगर निगम का बाबू पेंशन के बदले ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा

रंगे हाथों पकड़ाया लेखापाल

9 नवंबर 2024 को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने गंधवानी जनपद पंचायत कार्यालय में गुलाब सिंह से ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए लेखापाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसके खिलाफ धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया। लोकायुक्त टीम अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपित से अन्य भ्रष्टाचार के मामलों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

thesootr links

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh MP News 50 हजार की रिश्वत का मामला धार न्यूज