धार में भीषण सड़क हादसा, गैस टैंकर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

धार जिले में बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुए भीषण हादसे में गैस टैंकर की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर की वजह से हुआ।

author-image
Raj Singh
New Update
accident.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात करीब 11 बजे एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें गैस टैंकर की टक्कर से सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक गैस टैंकर रॉन्ग साइड से आ रहा था, और उसने एक कार और एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी।

ये भी खबर पढ़ें... तेलंगाना टनल हादसा : 16 दिन बाद भी रेस्क्यू जारी, अब बचाव में रोबोट की लेंगे मदद

हादसे का विवरण

गैस टैंकर, जो इंडेन गैस टैंकर नंबर GJ 34 AY 8769 था, उज्जैन की ओर जा रहा था और बदनावर-उज्जैन बायपास पर रॉन्ग साइड से आ रहा था। टैंकर ने पहले पिकअप वाहन को टक्कर मारी, जो बदनावर की ओर जा रहा था। इस टक्कर के बाद, पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया, जिससे उसमें सवार पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

इसके बाद टैंकर ने पीछे से आ रही कार को भी टक्कर मारी। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, लेकिन रतलाम मेडिकल अस्पताल जाते समय उसकी भी मौत हो गई।

ये भी खबर पढ़ें... सीधी में भीषण सड़क हादसा: 8 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे के बाद बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे। पिकअप और कार में फंसे घायलों को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद सभी को बाहर निकाला गया।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News MP धार समाचार धार सड़क हादसा मध्य प्रदेश पुलिस हादसा मध्य प्रदेश समाचार धार पुलिस