धार की ज्योति चौहान ने पाकिस्तान के खिलाफ दागा अपना पहला इंटरनेशनल गोल

सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम उम्दा प्रदर्शन दिखा रही है। भारत की टीम ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की है। भारतीय फुटबॉल टीम में धार जिले की ज्योति चौहान भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और देश के साथ प्रदेश का भी नाम रौशन कर रही हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
JYOTI CHOUHAN
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेपाल की राजधानी काठमांडू में हो रहे दक्षिण एशियाई फेडरेशन (सैफ) महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम उम्दा प्रदर्शन दिखा रही है। भारत की टीम ने पाकिस्तान पर 5-2 से जीत हासिल की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है। भारतीय फुटबॉल टीम में धार जिले की बेटी ज्योति चौहान भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

आसान नहीं रही राह

सरदारपुर की ज्योति ने अपना पहला इंटरनेशनल फुटबॉल मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला और पहला इंटरनेशनल गोल भी दागा है। सैफ तक ज्योति की यात्रा बिल्कुल आसान नहीं रही2012 में पिता के निधन के बाद ज्योति को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा। रिश्तेदारों ने खेलने पर रोक भी लगाईलेकिन ज्योति की मां के सहयोग से आज वे देश भर में अपना नाम रौशन कर रही हैं।

6 महीने बाद Sunil Chhetri ने की टीम में वापसी, दोहा में होगा मुकाबला

मां करती थीं घरों में काम

ज्योति ने 6-7 साल की उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। साल 2012 में उनके पिता के निधन के बाद घर की स्थिति बदल गई। उनकी मां रेखा चौहान को परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठानी पड़ी। घर चलाने के लिए उन्होंने घरों में झाड़ू-पोछा भी किया। ज्योति पांच बहनों में से तीसरी हैं। उनकी 2 छोटी बहनें भी फुटबॉल खेलती हैं।

फुटबॉल खेलने का किया विरोध 

ज्योति के पिता के निधन के बाद उनके रिश्तेदारों ने ज्योति के फुटबॉल खेलने का विरोध किया था। सभी का कहना था कि खेल में कुछ नहीं रखा हैइसे पढ़ाओ-लिखाओ। मां रेखा ने संघर्षों के बावजूद ज्योति को खेलने के लिए प्रेरित किया। जब बेटी की प्रसिद्धि बढ़ने लगी तो घर का काम करने की शर्म से बचने के लिए अपनी बहन के यहां झाबुआ में रहकर रेखा काम करती रही। अब ज्योति कमाने लगी हैं तो उनकी मां को घरों में काम नहीं करना पड़ता है।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सचिन तेंदुलकर फिर मैदान में उतरेंगे , इस ग्राउंड में करेंगे रनों की बरसात

सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप फुटबॉल धार मध्यप्रदेश Football ज्योति चौहान