इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम आज, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

इंदौर के लालबाग में हिंदू आध्यात्मिक व सेवा संस्थान के पांच दिनी सेवा मेला में 30 नवंबर यानी आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री आ रहे हैं। वह दो घंटे मेले में रहेंगे और यहां पर रग-रग हिंदू मेरा परिचय पर युवाओं को संबोधित करेंगे।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के लालबाग में हिंदू आध्यात्मिक व सेवा संस्थान के पांच दिनी सेवा मेला में 30 नवंबर, शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आ रहे हैं। वह दो घंटे मेले में रहेंगे और यहां पर रग-रग हिंदू मेरा परिचय पर युवाओं को संबोधित करेंगे। इसमें एक लाख युवाओं के आने की बात कही जा रही है। पहले यह कार्यक्रम शाम चार बजे होना था लेकिन नए शेड्यूल से अब दोपहर 12 बजे होगा।

इन्होंने दी जानकारी

हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, सचिव विनोद बिडला और हिंदू युवा सम्मेलन संयोजक सचिन बघेल और प्रचार प्रमुख जवाहर मंगवानी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। एक हजार स्वंयसेवक मौके पर व्यवस्थाएं संभालेंगे। परिसर के कोने-कोने में एलआईडी लगाई गई है।

हैदराबाद के BJP विधायक टी राजा सिंह के बयान पर इंदौर में गरमाई सियासत

अलग-अलग ब्लॉक हैं

परिसर में नौ ब्लॉक में बैठक व्यवस्था हुई है। दोपहर 12 बजे होने वाले हिंदू युवा सम्मेलन के लिए लालबाग परिसर के आसपास 13 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पार्किंग व्यवस्था वैष्णव स्टेडियम, खालसा स्टेडियम, एपीटीसी ग्राउंड, धोबी घाट, दशहरा मैदान, वैष्णव पॉलिटेक्निक, सराफा विद्या निकेतन स्कूल, देवी अहिल्या शिशु विहार स्कूल, माहेश्वरी कॉलेज, शासकीय स्कूल क्रमांक 5 सहित, राजपूत बगीची छत्रीबाग सहित अन्य स्थानों पर की गई है।

BJP नेता के पुत्र पर लव जिहाद का आरोप, हिंदू जागरण मंच ने की शिकायत

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान

वहीं ट्रैफिक पुलिस ने 30 नवंबर के आयोजन के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है।

सुबह 10:00 बजे से कलेक्ट्रेट से महू नाका की तरफ जाना इसी प्रकार महू नाका से कलेक्टर कार्यालय के लिए जाने के लिए उक्त मार्ग का उपयोग न करें। जो लोग कलेक्टर कार्यालय से महू नाके की तरफ आवागमन करना चाहते हैं, वह लोग मोती तबेला, मच्छी बाजार, बियाबनी होकर महू नाका की तरफ जा सकते हैं। वहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को धोबी घाट कर्बला मैदान, दशहरा मैदान और खालसा स्कूल में पार्क कर सकते हैं।

  1. लोक परिवहन वाहन एवं अन्य चार पहिया वाहनों का डायवर्सनः  जो लोक परिवहन बस एवं अन्य चार पहिया वाहन भंवरकुंआ, टावर से महूनाका की ओर जाना चाहते हैं। वह टावर, पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज के निचे से राईट टर्न कर पुराने आरटीओ के पीछे से मधुवन कालोनी अन्नपूर्णा थाना उषानगर चौराहे से अन्नपूर्णा रंजीत हनुमान आ जा सकेंगे।
  2. जो वाहन राजबाड़े से कलेक्ट्रेट होकर महू नाका की तरफ जाने चाहते हैं। वे माणिक बाग ब्रिज के निचे से राईट टर्न कर पुराना आरटीओ के पीछे से मधुवन कालोनी अन्नपूर्णा थाना उषानगर चौराहे से अन्नपूर्णा रंजीत हनुमान आ जा सकेंगे।
  3.  प्राइवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन जो पलसीकर की तरफ से महू नाका, अन्नपूर्णा, फुठी-कोठी की तरफ जाना चाहते हैं, वह पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज, के निचे से राईट टर्न कर पुराना आरटीओ के पीछे से मधुवन कालोनी अन्नपूर्णा थाना उषानगर चौराहे से अन्नपूर्णा रंजीत हनुमान आ जा सकेंगे।
  4. फूठी कोठी, अन्नपूर्णा रोड की तरफ से आने वाले लोक परिवहन के वाहनों को महू नाका से राजमोहल्ला, यशवंत चौक से पलसीकर होते हुए भंवरकुंआ की तरफ जा सकते हैं।
  5. अन्नपूर्णा रोड तथा फुठी कोठी तरफ से यशवंत रोड की तरफ से जाने वाले प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को महू नाका से छत्रीपुरा, मालगंज, नृसिंह बाजार से यशवंत रोड की ओर जा सकते हैं।
  6. चार पहिया, दो पहिया प्राइवेट वाहन चालक जो भंवरकुंआ, टावर की तरफ जाना चाहते हैं। वह महूनाका से आरटीओ रोड होते हुए केशर बाग रेल्वे क्रासिंग से चौईथराम होते हुए एवं पल्सीकर सोनकर धर्मशाला जूनी इंदौर ब्रिज से, टावर भंवरकुआं की ओर जा सकेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री MP News Indore News धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री न्यूज कौन है धीरेंद्र शास्त्री