बकरीद से पहले बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री, अगर हम जीवन नहीं दे सकते तो मारने का अधिकार नहीं

मुस्लिम समाज बकरीद की तैयारियों में जुटा है। इसी बीच धार्मिक और सामाजिक बहसें तेज हो गई हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हम किसी को जीवन नहीं दे सकते तो उसे मारने का अधिकार भी नहीं है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
dhirendra-shastri-statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बलि प्रथा और बकरीद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जीव हिंसा किसी भी धर्म के लिए निंदनीय है। अगर हम किसी को जीवन नहीं दे सकते तो उसे मारने का अधिकार भी नहीं है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इतिहास में बलि की परंपरा रही हो सकती है, लेकिन अब समय बदल चुका है। ऐसी परंपराओं को रोकना जरूरी है। सनातन संस्कृति में जहां भी बलि दी जाती है, उसे बंद किया जाना चाहिए।

बलि प्रथा पर असहमति

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने वक्तव्य में बलि प्रथा को न केवल अनुचित ठहराया बल्कि उसे समय के साथ समाप्त करने की जरूरत भी बताई। उन्होंने कहा कि संभव है इतिहास में किसी विशेष परिस्थिति में बलि प्रथा की आवश्यकता रही हो, लेकिन आज के युग में इसकी कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उनका मानना है कि चाहे कोई भी धर्म हो, हिंसा की परंपरा को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए... धीरेंद्र शास्त्री से युवक बोला- पत्नी मारती है, बचा लो, चांटा मारकर दिया ये जवाब....

बकरीद को लेकर भी जताई असहमति

शास्त्री ने कहा कि वे बकरीद जैसे पर्व में होने वाली बलि के पक्ष में नहीं हैं। उनका मत है कि हर जीव को जीने का अधिकार है,। हमें उस राह पर चलना चाहिए जो सहअस्तित्व और करुणा की ओर ले जाए। 

ये खबर भी पढ़िए... धीरेंद्र शास्त्री पर कानूनी शिकंजा, 20 मई को कोर्ट में हाजिरी का नोटिस जारी, जानें पूरा मामला

सनातन धर्म में भी बलि पर रोक

केवल मुस्लिम समाज ही नहीं, बल्कि धीरेंद्र शास्त्री ने यह बात सनातन धर्म के सन्दर्भ में भी कही। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सनातन परंपरा में बलि दी जाती है, वहां भी इस परंपरा को रोका जाना चाहिए। उनका मानना है कि अहिंसा का मार्ग ही धर्म और समाज दोनों के लिए अधिक स्वस्थ और संवेदनशील विकल्प है।

ये खबर भी पढ़िए... पाक पर जमकर बरसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले लुगाइयां नहीं संभाल पा रहे, देश क्या संभालेंगे?

जीव हिंसा पर छिड़ी बहस

धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद एक बार फिर धार्मिक बलि और जीव हिंसा को लेकर बहस छिड़ गई है। जहां कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देखते हैं, वहीं कुछ लोग इसे आधुनिक संवेदनशील समाज के विरोधाभास के रूप में देखते हैं। यह तय करना समाज पर निर्भर करता है कि वह परंपरा और संवेदना के बीच किसे वरीयता देता है।

ये खबर भी पढ़िए... धीरेंद्र शास्त्री करेंगे 131 किमी पैदल यात्रा, बाबा बागेश्वर बोले- 5 करोड़ लोगों से करेंगे संवाद

बकरीद की तैयारियां

हिजरी कैलेंडर के अनुसार, सऊदी अरब में चांद दिखने के बाद बकरीद 6 जून 2025 को मनाई जाएगी। भारत में यह पर्व 7 जून, शनिवार को मनाया जाएगा। देशभर में मुस्लिम समुदाय इस विशेष पर्व की तैयारियों में जुटा है, जो कुरबानी के जरिए त्याग और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। हालांकि, इस बार यह पर्व एक विचारशील विमर्श के साथ भी आया है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मुस्लिम समुदाय बकरीद सनातन धर्म बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री MP News
Advertisment