पाक पर जमकर बरसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले लुगाइयां नहीं संभाल पा रहे, देश क्या संभालेंगे?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 2025 के भारत को सशक्त और निर्णायक बताते हुए कहा कि यह 1971 का भारत नहीं है। अब देश दुश्मनों को उनके घर में घुसकर सबक सिखा रहा है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
dheerendra-shastri-slams
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP NEWS: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। जबलपुर में एक धार्मिक कथा के दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह न तो अपनी लुगाइयों को संभाल पा रहा है, न देश को। उन्होंने पाकिस्तान को भारत का "बिगड़ा हुआ बेटा" बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत POK में घुसकर झंडा गाड़े। 

धीरेंद्र शास्त्री ने 2025 के भारत को सशक्त और निर्णायक बताते हुए कहा कि यह 1971 का भारत नहीं है, अब देश दुश्मनों को उनके घर में घुसकर सबक सिखा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को समर्थन देते हुए कहा कि देश की असली ताकत सीमा पर तैनात जवान और खेत में मेहनत करता किसान है। साथ ही उन्होंने आतंकवाद और हिंदू समाज की उदासीनता को लेकर भी चेतावनी दी।

ये खबर भी पढ़िए... मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर भार्गव को 5 बार कहा विधायक, गोलू को भाग्यशाली नेता बताया

'लुगाइयां नहीं संभाल पा रहा पाकिस्तान'

पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि जब भारत सरकार ने 24 घंटे में पाक नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया, तो इतनी बेगमें निकल आईं। जिनके पति वहां हैं और महिलाएं यहां रह रही थीं। उन्होंने कहा कि जब लुगाइयां नहीं संभाल पा रहा तो देश क्या संभालेगा। उन्होंने इसे पाकिस्तान की नाकामी करार दिया।

ये खबर भी पढ़िए... पाकिस्तान के समर्थन के बाद JNU, जामिया और कानपुर यूनिवर्सिटी ने तुर्की से सभी समझौते तोड़े

POK पर झंडा गाड़ने का आह्वान

धीरेंद्र शास्त्री ने POK पर दो टूक राय रखते हुए कहा कि अब सही समय है कि भारत को POK में घुसकर झंडा गाड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वक्त उगते हुए भारत का है और अगर पाकिस्तान कोई हरकत करता है, तो इसका जवाब अब सेना को सीधे POK में कार्रवाई कर देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के निर्णयों को पूर्ण समर्थन भी दिया।

ये खबर भी पढ़िए... बांके बिहारी मंदिर के खजाने से बनेगा भव्य कॉरिडोर, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दी हरी झंडी

सेना-किसान को बताया देश का असली हीरो

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश के केवल दो ही असली हीरो हैं-एक वो जो सरहद पर खड़ा है और दूसरा जो खेत में। उन्होंने भारतीय सेना के साहस और किसानों के परिश्रम को नमन करते हुए कहा कि भारत इन्हीं दो शक्तियों के कारण आज इतना मजबूत हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए... मंत्री विजय शाह के बयान मामले में सीएम मोहन यादव बोले- कोर्ट के आदेश का पालन हुआ

जातिवाद से ऊपर उठो-धीरेंद्र

आतंकी हमले और हिंदू समाज की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर हिंदू अब भी नहीं जागे, तो दुश्मन घर में घुसकर मारेगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अब जातिवाद, भाषावाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर खुद को गर्व से 'कट्टर हिंदू' कहना सीखना होगा। यही एकजुटता उन्हें आतंकवाद से लड़ने की शक्ति देगी।

पाकिस्तान को बताया 'भारत का बेटा'

अपने बयान के अंत में धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को भारत का 'बिगड़ा बेटा' बताया। उन्होंने कहा कि बेटा चाहे जितना भी बिगड़ा हो, बाप उसे सुधारता रहता है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि भारत समय-समय पर पाकिस्तान को सबक सिखाता रहा है और अब समय है कि उसे अंतिम चेतावनी दी जाए।

 

मध्य प्रदेश | एमपी हिंदी न्यूज

MP News भारत पंडित धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश पाकिस्तान एमपी हिंदी न्यूज