/sootr/media/media_files/2025/05/15/QuDzMLg4gUY4GXvQtMAL.jpg)
MP News: नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक कार्य़क्रम के दौरान एक-दो बार नहीं बल्कि पांच बार महापौर पुष्यमित्र भार्गव को विधायक कहकर संबोधित किया। वह यहीं नहीं रूके और इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा तालियां बजाकर स्वागत कीजिए। इस पर रविंद्र नाट्य गृह आय़ोजन स्थल पर जमकर तालियां बजी और लोगों ने कहा कि क्या बात की, बढिया। वहीं मंत्री विजय शाह को लेकर मीडिया से कहा कि जो हाईकोर्ट का आदेश था, उसका पालन सरकार ने किया है, जो निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।
महापौर के लिए यह बोले विजयवर्गीय
अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने कहा कि- शहर के बहुत ही लोकप्रिय विधायक, विजनरी विधायक, टेक्नोसेवी विधायक, मैं तो कहूंगा टेक्नोक्रेट विधायक, यदि कोई नई टेक्नोलॉजी आती है तो सबसे पहले पीएम के पास आती है और फिर महापौर के पास आती है। ऐसे टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाले लोकप्रिय विधायक पुष्यमित्र भार्गव जी का स्वागत कीजिए और जोरदार तालियां बजाईए।
ये खबर भी पढ़िए... कमलेश्वर डोडियार का बड़ा बयान-विजय शाह आदिवासी, इसलिए हो रहे टारगेट
गोलू शुक्ला को बताया भाग्यशाली नेता
वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर विधायक गोलू शुक्ला पर तंज कस दिया। उन्होंने संबोधन के दौरान उन्हें भाग्यशाली नेता कहा जो 15 दिन में ही विधायक बन गए। उल्लेखनीय है कि विधानसभा तीन से विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटने के बाद कई दावेदार दौड़ में थे लेकिन चुनाव के कुछ दिन पहले गोलू शुक्ला का नाम आया और वह भारी मतों से चुनाव जीत कर विधायक बन गए। हाल ही में सीएम के इंदौर दौरे के दौरान जब सीएम ने गोलू शुक्ला को सरकारी बस सेवा चलने और इसमें ऑपरेटर बनकर बसें शुरू करने की बात कही और कहा कि डरो मत अच्छी सेवा देंगे, तब मंत्री विजयवर्गीय ने भी कहा था कि गोलू शुक्ला जी आज थोड़े निराश दिख रहे हैं, चिंता नहीं करें हम सभी साथ है।
ये खबर भी पढ़िए... जबलपुर में हुए खौफनाक हत्याकांड का खुलासा, पिता-बेटा और दामाद निकले कातिल!
अन्य नेताओं के लिए भी बोले मंत्री
इसके साथ ही मंच पर अन्य नेताओं के लिए भी हल्के मूड़ में विजयवर्गीय ने संबोधन किया। उन्होंने एमआईसी मेंबर मनीष मामा को नेता, अभिनेता, गायक, डायरेक्टर कहा। वहीं अश्विन शुक्ला के लिए कहा कि वह हमेशा मुस्कराते रहते हैं, मैय्यत में जाते समय उन्हें समझाना पड़ता है, हंसना मत। बबलू शर्मा जो भी करता है दिल से करता है। वहीं नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा पर कहा कि जब आप बोल रहे थे तो लगा कि उमेश शर्मा बोल रहे हैं (बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जिनका निधन हो चुका है), बहुत अच्छा बोले आप।
ये खबर भी पढ़िए... मंत्री विजय शाह के बयान मामले में सीएम मोहन यादव बोले- कोर्ट के आदेश का पालन हुआ
कार्यक्रम में यह हुआ
इंदौर में जल गंगा संवर्धन अभियान 2.0 शुभारंभ का यह कार्य़क्रम था। ध्येय है कि जल संरक्षण किया जाए। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि शहर को चलाने के लिए दंड और पुरस्कार दोनों जरूरी है। जल संरक्षण करने वालों को टैक्स छूट मिले और जो टैक्स नहीं दे रहा उन पर जुर्माना लगे। महापौर ने कहा कि इंदौर को जल संरक्षण में नंबर वन बनाना है। भयावह स्थिति देखते हुए हम डर के साथ काम करना है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर के तालाब, बावड़ीं धरोधर है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि इंदौर में 411 कुओं पर काम हो रहा है। सभी बावड़ियों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। जल प्रभारी बबलू शर्मा ने कहा कि अभियान की शुरूआत तीन साल पहले हुई थी और अब तक 15 तालाब गहरीकरण हुआ है।