पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बोले- BJP नेताओं को सोफिया कुरैशी के प्रवक्ता बनने से आपत्ति, मंत्री विजय शाह का बयान यही बता रहा

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पाकिस्तान झूठी खबरें फैला रहा था लेकिन सोफिया कुरैशी, व्योमिका सिंह को बधाई, उन्होंने भारत का पक्ष रखा। उन्होंने आगे कहा कि...

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
digvijay-singh-criticizes-bjp-over-sofia-qureshi-controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गुरुवार को इंदौर में थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उनके निशाने पर मप्र की बीजेपी सरकार के साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच चले युद्ध को लेकर केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी भी रहे। मंत्री विजय शाह के बयान को उन्होंने संघ से जोड़कर हमला किया।

मंत्री शाह को लेकर यह बोले सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पाकिस्तान झूठी खबरें फैला रहा था लेकिन सोफिया कुरैशी, व्योमिका सिंह को बधाई, उन्होंने भारत का पक्ष रखा। लेकिन इसके बाद जो संघी विचारधारा हिंदू-मुस्लिम की लोगों के दिमाग में घर कर गई है। बीजेपी नेताओं में होड़ मच गई है कि हर मुद्दे को हिंदू-मुसलमान कर दो, उन्हें इससे भी आपत्ति है कि कर्नल सोफिया कुरैशी को क्यों प्रवक्ता बनाया गया। बीजेपी के मंत्री शाह की वाणी से यही बात सामने आई। यह मानसिकता केवल शाह की नहीं, बीजेपी के संघी ट्रोल आर्मी की है। वह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मिसरी के परिवार को नहीं छोड़ते हैं और जहर उगलते हैं।

खबर यह भी...मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर दर्ज FIR को लेकर HC की सख्त नाराजगी – कहा, ऐसी FIR से तो आरोपी को ही लाभ होगा

जो बीजेपी को करना था वह हाईकोर्ट ने किया

सिंह ने आगे कहा कि इससे यह साफ है कि विजय शाह ने जो कहा इस पर बीजेपी की संघी विचारधारा परिलक्षित होती है। इसलिए 12 तारीख को दिए गए शाह के बयान पर बीजेपी ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। हाईकोर्ट को बधाई देता हूं खुद संज्ञान लिया, लेकिन जो फैसला बीजेपी को लेना था वह हाईकोर्ट के लेना पड़ा। बीजेपी अभी तक उनके बचाव में जुटी है। यही मानसिकता का हम विरोध करते हैं। पीएम, नड्डा जी बताएं कि वह शाह के बयान को सही मानते हैं, या गलत। गलत मानते हैं तो कार्रवाई करें।

खबर यह भी...मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ी फटकार, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार

सीजफायर में ट्रंप कैसे आए

वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, युद्ध सीजफायर को लेकर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा बन चुका है। ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी वहां पनाह पाते हैं। मैं भारत की सेना और खुफिया तंत्र को बधाई देता हूं जिन्होंने सटीक निशाने लगाए। लेकिन वह चार आतंकी कौन थे जिन्होंने पहलगाम पर हमला किया इस पर ध्यान देने की जरूरत है। सेना को बधाई चार दिन में पाकिस्तान के घुटने टिकवा दिए। पूरा विपक्ष इस घटना के विरोध में है। लेकिन जिस तरह से सीजफायर हुआ वह कल्पना से परे है। मोदी जी ने कहा कि पाकिस्तानी डीजीएमओ ने फोन करके कहा कि सीजफायर चाहते हैं, लेकिन ट्रंप साहब पहले एनाउंस कर देते हैं कि सीजफायर के आदेश गए, अमेरिका को कैसे पता चला, उन्हें किन्होंने अधिकृत किया। बाद में भारत और पाक का बयान आता है कि पांच बजे से सीजफायर हो गया। हो गया था फिर पाकिस्तान ने गोलीबारी क्यों की। राहुल गांधी, खड़गे जी पूरा विपक्ष यही चाहता है इस पर चर्चा हो। लेकिन पीएम विपक्ष की बैठक में नहीं आते हैं। जबकि हमेशा यह होता रहा है कि विपक्ष से गुप्त रूप से बैठक की जाती है। सभी मिलकर पाकिस्तानी गतिविधियों को खत्म करना चाहते हैं। सीजफायर होना था तो सशर्त होता कि वह खूंखार आतंकवादी जो यूएन से घोषित उन्हें भारत को दिया जाए। लेकिन बिना शर्त के हो गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह | इंदौर में दिग्विजय सिंह | Digvijay Singh | sofia qureshi | Vijay Shah | Vijay Shah controversial statement | विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | MP News | Indore News | BJP | CONGRESS

एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इंदौर में दिग्विजय सिंह Digvijay Singh sofia qureshi Vijay Shah Vijay Shah controversial statement विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान MP News Indore News मध्य प्रदेश BJP CONGRESS पीएम नरेंद्र मोदी भारत-पाकिस्तान
Advertisment