MP NEWS. वक्फ बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आए अंतरिम आदेश और पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान आया है। उन्होंने शनिवार को इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में इस पर बयान दिया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि- वह केवल अपने नफरत के एजेंडे के तहत पूरे देश में नफरत फैलाकर अशांति फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं। वक्फ बिल पर उन्होंने कहा कि इसमें अंतरिम राहत वाली बात नहीं, बिल असंवैधानिक है और रद्द होना चाहिए। वहीं अनुराग कश्यप विवाद पर कहा कि किसी को भी समुदाय के खिलाफ टिप्पणी नहीं करना चाहिए।
बजरंग दल और सिमी जैसे कट्टरपंथी संगठन कराते हैं दंगा
सिंह ने कहा कि वक्फ बिल पर हुआ संशोधन किया है उसेस नाजायज रूप से इतना विवाद खड़ा कर दिया है। यह संविधान के ही विरुद्ध है। आज देश में नफरत फैलाकर अशांति फैलाई जा रही है। मुर्शिदाबाद का जहां तक सवाल है, बीजेपी वहां ऐसे मुस्लिम संगठनों को तरजीह दे देते हैं कि जिससे कि मुसलमानों में एक उन्माद फैलाने वाले जो लोग है वह इसमें शामिल हो जाते हैं। समस्या वही है राइट विंग रीजनल फैनेटिक संगठन चाहे हिंदुओं के हो या मुसलमानों के हो थोड़ा सा इन्हें दूर रखना चाहिए और इन पर नियंत्रण करने की जरूरत है। जैसे मैंने उस समय बजरंग दल और सिमी दोनों को अलग रखा था। क्योंकि जब भी दंगा फसाद होते हैं, यही कट्टरपंथी, हिंदू संगठन और मुस्लिम संगठन मिलकर दंगा फसाद कराते हैं।
ये खबर भी पढ़िए... अरिजीत शो में बवाल, वेंडर ने काम करने से किया मना, आयोजकों ने खाने तक के रुपए नहीं दिए
ये खबर भी पढ़िए... अरिजीत शो में बवाल, वेंडर ने काम करने से किया मना, आयोजकों ने खाने तक के रुपए नहीं दिए
गरीबी, महंगाई छोड़कर हिंदू-मुस्लिम में लगे
सिंह ने कहा कि आज समस्या महंगाई, बेरोजगारी की है। गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। बेमतलब पूरे देश में हिंदू- मुसलमान करके बर्बाद किया जा रहा है, जो जीडीपी प्रति व्यक्ति है ग्रोथ बताते हैं टाप टेन को निकाल दिया जाए तो प्रति व्यक्ति जीडीपी जो गरीब देश है अफ्रीका के उनके बराबर हो जाएगी। मोदी जी को उनकी चिंता नहीं है। वह केवल अपने एजेंडे पर नफरत के एजेंडा में पूरे देश में नफरत फैलाकर अशांति फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं।
ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश में खुशियों का इंडेक्स: आनंद विभाग तैयार कर रहा है नया कार्यक्रम
ये खबर भी पढ़िए... जीतू पटवारी का मोहन यादव सरकार पर हमला: मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार और माफियाओं का शासन