मध्य प्रदेश में खुशियों का इंडेक्स: आनंद विभाग तैयार कर रहा है नया कार्यक्रम

मध्य प्रदेश में अगले साल लोगों की खुशियों का इंडेक्स जारी होगा। आनंद विभाग, आईआईटी खड़गपुर की मदद से प्रदेश वासियों की खुशियों को मापने के लिए विशेष इंडेक्स तैयार कर रहा है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-happiness-index-anand
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP NEWS : मध्य प्रदेश के लोग कितने खुश हैं और उनकी खुशी के प्रमुख कारण क्या हैं, यह अब एक खास इंडेक्स के जरिए मापा जाएगा। अगले साल इस इंडेक्स का खुलासा होगा, जिसे तैयार करने का जिम्मा मध्य प्रदेश के आनंद विभाग ने उठाया है। आनंद विभाग इस इंडेक्स को आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से तैयार कर रहा है, जिससे प्रदेश के नागरिकों की खुशियों को आंकने में मदद मिलेगी।

खुशियों के मापने का नया तरीका

यह परियोजना United States of America और संयुक्त राष्ट्र के मॉडल पर आधारित है, जिसमें खुशी का निर्धारण वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा। विभाग ने इस प्रक्रिया को जनसामान्य से जुड़ने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है। आनंद विभाग ने एक प्रश्नावली तैयार की है, जो लोगों के भावनात्मक पहलुओं को मापने पर केंद्रित होगी। इस योजना के तहत, मध्य प्रदेश के हर जिले से 50 हजार से अधिक लोग जुड़ेंगे, जिन्हें "आनंदक" नामक वॉलंटियर्स के रूप में चुना गया है।

ये खबर भी पढ़िए... मुंबई में BMC ने तोड़ा दिगंबर जैन मंदिर, लोगों का फूटा गुस्सा

ये खबर भी पढ़िए... सिंहस्थ 2028: दो महीने चलने वाले महाकुंभ के लिए क्या होंगी व्यवस्थाएं, जानें पूरा शेड्यूल

पायलट प्रोजेक्ट से होगी शुरुआत

आनंद विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस खुशी मापने की प्रक्रिया का पायलट प्रोजेक्ट प्रदेश के 20 जिलों में शुरू किया जाएगा। विभाग का मानना है कि इस इंडेक्स के लिए मापदंड सिर्फ संसाधनों पर आधारित नहीं होंगे, बल्कि लोगों के भावनात्मक पहलुओं और उनके मनोविज्ञान पर आधारित होंगे। यह मापने का नया तरीका लोगों की जीवनशैली, मानसिक स्थिति और सामाजिक समृद्धि को सही तरीके से समझने में मदद करेगा।

ये खबर भी पढ़िए... BPL वर्ग के लोगों को CM आर्थिक कल्याण योजना के तहत सरकार से मिलती है फाइनेंशियल हेल्प

आगामी योजनाएं और भविष्य की दिशा

आनंद विभाग का कहना है कि इस इंडेक्स को तैयार करने का कार्य वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद, प्रदेश के लोग जान सकेंगे कि वे अपनी खुशी की दृष्टि से कहाँ खड़े हैं और इसके साथ ही, राज्य सरकार को भी यह जानकारी मिलेगी कि प्रदेश में खुशियों के विकास के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए... मंत्री विजयवर्गीय, महापौर, सांसद और अधिकारियों ने किया इंदौर मेट्रो का सफर, PM करेंगे उद्घाटन

 

MP News united states of america मध्य प्रदेश आईआईटी खड़गपुर आनंद विभाग