मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( VD Sharma ) को नपुसंक बताने पर बवाल मच गया है। दिग्विजय सिंह के इस बयान से बीजेपी भड़क गई और थाने में इसकी शिकायत कर दी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने क्राइम ब्रांच में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
दिग्विजय सिंह के विवादित बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ता क्राइम ब्रांच पहुंचे। बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी का कहना है कि दिग्विजय स्तरहीन राजनीति करते हैं। लगातार बीजेपी नेताओं के खिलाफ बयान देते रहते हैं। गलत भाषा का उपयोग करते हैं। इसे लेकर आज हमने पुलिस में आवेदन दिया और वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती आवेदन में दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा 356, 356(1) व 352 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
गर्भकाल …मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
क्या है पूरा मामला
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सीपीआईएम के दफ्तर प्रेस वार्ता कर रहे थे। तभी पत्रकार ने पुछा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आपको आतंकवादियों को हिमायती मानते हैं। इसका जवाब देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि वीडी शर्मा मुझे आतंकियों का हिमायती मानते हैं, तो उनकी नपुंसकता पर मुझे निराशा होती है। ट्रिपल इंजन सरकार में होकर भी कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती साथ ही उनका कहना है कि देश में जो गवर्नेंस ऑफ नरेंद्र मोदी चल रहा है, उसमें तुम भी खाओ, हमको भी खिलाओ वाली नीति लागू है।
ये खबर भी पढ़ें...
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को क्यों बोला नपुंसक
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, कहा-नहीं देंगे मुसलमानों को आरक्षण
ऐसे शब्दों का उपयोग करना उचित नहीं - वीडी शर्मा
दिग्विजय सिंह द्वारा की गई टिप्पणी के जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि वह दिग्विजय सिंह का सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरह की भाषा का प्रयोग उन्होंने किया है, वह अस्वीकार्य है। दिग्विजय सिंह जिस वरिष्ठता और पद पर रहे हैं, उस हिसाब से ऐसे शब्दों का उपयोग करना उचित नहीं है। शर्मा ने आगे कहा कि यदि दिग्विजय सिंह अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों का अधिकार छीनकर उसे मुसलमानों को देने की बात करते हैं, तो वह इसका विरोध करेंगे। उन्होंने चुनौतीपूर्ण अंदाज में कहा कि यदि मेरे इस विरोध को आप नपुंसकता मानते हैं, तो मुझे यह नपुंसकता स्वीकार है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक