/sootr/media/media_files/2025/07/27/meeting-in-raisen-2025-07-27-15-15-19.jpg)
Photograph: (the sootr)
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक रायसेन में आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाग लिया। इस बैठक में भोजपुर विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने बैठक में मौजूद मंडीदीप सीएमओ पर उन्हें घूरने का आरोप लगाते हुए उन्हें बैठक से बाहर करवा दिया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय नेताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि जब आप लोग जनप्रतिनिधियों की बातें अनदेखा कर रहे है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा।
बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह, सांची विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा माैजूद थे।
जब पटवा ने खडे़ होकर कहा इसे बाहर निकालो
जिला योजना एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान उस समय अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए,जब भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने मंडीदीप नगर पालिका सीएमओ प्रशांत जैन पर उन्हें घूरने का आरोप लगाया। इस दौरान विधायक पटवा अपनी सीट से खडे़ हो गए, उन्होंने कहा कि सीएमओ उन्हें घूर रहे है, इसे बाहर निकालो नहीं तो मैं मीटिंग छोड़कर चला जाता हूं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएमओ को मीटिंग से चले जाने को कहा।
यह खबरें भी पढ़ें...
मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया चौकाने वाला खुलासा, मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती में मांगा जा रहा पैसा
जब शिवराज बोले अच्छा बहाना है सबके पास
बैठक के दौरान योजनाओं की समीक्षा और प्रगति की बात केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने अधिकारियों से की तो अधिकांश अधिकारियों ने एक जैसी बात कही। बैठक में मौजूद अधिकांश अधिकारियों का तर्क था कि वे कुछ दिन पहले ही जिले में पदस्थ हुए है, अधिक जानकारी नहीं दे पाएंगे।
इसे लेकर केंद्रीय मंत्री चाैहान ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अच्छा बहाना है आपके पास, मैं तीन महीने बाद फिर बैठक लूंगा, तब कोई बहाने नहीं चलेंगे।
हंगामेदार बैठक और शिवराज की फटकार समझिए IN SHORT मेंसीएमओ पर विधायक पटवा का गुस्सा: भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने सीएमओ प्रशांत जैन पर घूरने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें बैठक से बाहर किया जाए। केंद्रीय मंत्री का अफसरों को निर्देश: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेने और विकास कार्यों में तेजी लाने का आदेश दिया। रायसेन जिले से मंत्री का विशेष लगाव: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रायसेन जिले से उनका विशेष लगाव है और इसे आदर्श जिले के रूप में विकसित करना उनकी प्राथमिकता है। खाद वितरण और कालाबाजारी पर सख्त कदम: मंत्री ने खाद वितरण की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने और खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात की। विकास कार्यों की समीक्षा: केंद्रीय मंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अगले तीन महीनों में फिर से समीक्षा करने का आश्वासन दिया। |
केंद्रीय मंत्री ने कहा रायसेन से विशेष लगाव
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले से अपने विशेष लगाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस जिले में संसदीय क्षेत्र के तहत सबसे अधिक क्षेत्र शामिल है और इसे आदर्श जिले के रूप में विकसित करना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों में तेजी लाने का आह्वान किया और कहा कि क्षेत्र में जनकल्याण के मुद्दों पर ध्यान दिया जाए।
यह खबरें भी पढ़ें...
सीहोर के गणेश मंदिर में घारदार हथियार लेकर घुसा व्यक्ति, पुजारी के बेटे को दी धमकी, वायरल हुआ वीडियो
नक्सलियों की निशानी पर सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार, स्मारक किए ध्वस्त
नकली खाद बेचना महापाप, हो कठोर कार्रवाई
बैठक में रायसेन जिले के कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कृषि मंत्री चाैहान ने जिले में मूंग खरीदी, खाद वितरण आदि की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में नकली खाद मिलने की शिकायत और कार्रवाई की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि नकली खाद-बीज बेचना महापाप है, जो भी लोग जिले में ऐसा काम कर रहे है, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, मैं तीन महीने बाद कार्रवाई के आंकडे देखूंगा।
बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से जिले में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगले तीन महीनों में विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी और किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩