/sootr/media/media_files/2025/04/02/tGfvdvgUIkX2ab9PBDIV.jpg)
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर बेरहमी से थप्पड़ बरसाए। इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पूरे शहर में सनसनी फैल गई। पीड़िता ने इस वीडियो के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता है। इस मामले में इंदौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।
पति का क्रूर चेहरा: इंदौर में पत्नी को एक मिनट में 50 थप्पड़, जनसुनवाई में पति की हैवानियत देख दंग रह गई पुलिस।
— TheSootr (@TheSootr) April 2, 2025
➡ शिकायत के बाद पुलिस मामले और वीडियो की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानें पूरा मामला⬇️https://t.co/stg8mnviAv#MPNews #MadhyaPradesh #Indore #indoreviolence… pic.twitter.com/Z7dJeyfKtv
सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत
यह घटना इंदौर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र की है, जहां एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा। पीड़िता ने पुलिस की जनसुनवाई में इस वीडियो को पेश किया, जिसमें पति अपनी पत्नी पर दनादन थप्पड़ बरसा रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पत्नी अपनी दोनों बेटियों के साथ घर में बैठी है और पास में कुत्ता भी बंधा हुआ है। अचानक ही उसका पति घर में आता है और बिना किसी कारण के उसे थप्पड़ मारने लगता है। यह वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था, जिससे यह पूरी घटना सबके सामने आ गई।
एक मिनट में 50 थप्पड़ बरसाए!
वीडियो में दिख रहा है कि जब आरोपी पति अपनी पत्नी को पीटना शुरू करता है, तो उनकी दोनों बेटियां डर जाती हैं। वे अपनी मां को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पातीं। वहीं, घर में बंधा कुत्ता भी घबराकर उछल कूद करता है, लेकिन वह भी अपनी मालकिन की रक्षा नहीं कर पाता। इस दौरान पीड़िता के चेहरे पर दर्द और भय साफ नजर आ रहा है। यह घटना न केवल महिला के लिए, बल्कि उसके बच्चों और जानवर के लिए भी एक भयावह अनुभव बन गई। पति ने महिला पर एक मिनट में करीब 50 थप्पड़ बरसाए हैं।
खबर यह भी...पत्नी कहती है- मेरठ ड्रम कांड जैसा कर दूंगी, ग्वालियर के कर्मचारी ने SP से मांगी मदद
आरोपी पति पर मामला दर्ज
पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की कि यह घटना कुछ दिन पहले की है और वह पहले भी इस बारे में पुलिस से मदद मांग चुकी थी, लेकिन उस समय परिवार के बड़े सदस्य मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। अब, जब आरोपी पति अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था, तो पीड़िता ने फिर से पुलिस के पास जाकर शिकायत दी और इस बार उन्होंने वीडियो भी प्रस्तुत किया। इंदौर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंभीरता से हो रही जांच
इस मामले की जांच इंदौर के एसीपी सोनू डाबर के नेतृत्व में की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी।
खबर यह भी...महू में उपद्रव के बाद सौहार्द से मनी ईद, इंदौर शहर काजी ने की नशा मुक्ति में नंबर 1 की अपील
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें