ईद का त्योहार पूरे उत्साह के साथ इंदौर जिले में मनाया जा रहा है। 9 मार्च को इंदौर के पास महू में हुए उपद्रव के बाद अब आई पहली ईद के मौके पर उत्साह देखा गया और लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इसके पहले होली के मौके पर मुस्लिम भाईयों द्वारा फाग यात्रा का स्वागत किया था।
ईदगाह में हुई नमाज
महू में किशनगंज नाके पर स्थित ईदगाह में शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने ईद की नमाज अदा कराई। समाज को शांति और गरीबों की मदद का संदेश दिया। इस दौरान कई नेता भी पहुंचे। ग्रामीण एसपी हितिका वासल, एसडीएम राकेश परमार व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था। उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों पत्ती बाजार, टाल मोहल्ला आदि में भी ईद मिलन समारोह हुए।
खबर यह भी...ईद की छुट्टी लेकिन वित्तीय साल का अंतिम दिन होने से रजिस्ट्री चालू, बिल भुगतान केंद्र भी खुले
इंदौर शहरकाजी की यह अपील
इंदौर शहर काजी डॉ. इशरत काजी ने ईद फ़ित्र की नमाज से पहले सदर बाजार ईदगाह पर संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारा इंदौर शहर स्वच्छता में आठ बार नंबर वन रहा, इसी तरह हम सभी को कोशिश करना चाहिए कि नशा मुक्ति में भी हम अव्वल आएं। आज नौजवान नशे की लत में पड़ रहा है। नशा बेचने वालों की खबर पुलिस को जरूर दें।
पानी की हिफाजत करें
शहर काज़ी ने कहा कि हम साया कौम के साथ भाईचारे के साथ रहना और पानी की हिफाजत करना जरूरी है। भूजल स्तर गिर रहा है। आने वाले समय में पानी की किल्लत हो सकती है, इसलिए इसका जरूरत के हिसाब से ही उपयोग करें। मामूली बातों पर आज घर बिखर रहे हैं, इसलिए घर में ही मुद्दे सुलझाएं, बेवजह पुलिस, कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं लगाएं।
खबर यह भी...एमपी में काली पट्टी बांधकर अदा की ईद की नमाज, विरोध में मस्जिद पहुंचे लोग
शाही बग्घी में बैठा कर लाए ईदगाह
सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों में चहल-पहल है। नमाज के लिए शहर काजी को उनके निवास से पंरपरा के अनुसार शाही बग्घी में बैठाकर ईदगाह लाया गया। यह जिम्मेदारी 50 सालों से सलवाड़ियां परिवार निभाते आ रहा है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें