न्यू ईयर पर डोमिनोज से वेज ऑर्डर में चिकन पिज्जा, भोपाल में विवाद

भोपाल के कोलार रोड स्थित डोमिनोज आउटलेट से न्यू ईयर पर वेज ऑर्डर करने पर ब्राह्मण परिवार के घर चिकन पिज्जा पहुंचा। अब परिवार कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
dominos controversy veg nonveg pizza bhopal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला

1. डोमिनोज से वेज पिज्जा का ऑर्डर किया गया था, लेकिन चिकन पिज्जा पहुंचा।
2. वीगन एक्टिविस्ट स्वाति गौरव ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑर्डर किया था।
3. पिज्जा के बॉक्स में कॉर्न न देखकर स्वाति ने इसकी जांच की।
4. पिज्जा में चिकन मिलने के बाद स्वाति ने कंपनी से शिकायत की।
5. स्वाति परिवार का कहना है कि यह धार्मिक आस्था पर सीधा हमला था और वे कोर्ट जा रहे हैं।

न्यू ईयर पर भोपाल के कोलार रोड स्थित डोमिनोज आउटलेट से स्वाति गौरव ने वेज गोल्डन कॉर्न पिज्जा ऑर्डर किया था। पिज्जा की कीमत लगभग 650 रुपए थी। हालांकि, जैसे ही बॉक्स खोला गया, पिज्जा पर कॉर्न नहीं दिखा, जिससे स्वाति को शक हुआ। जांच के बाद पता चला कि यह पिज्जा वेज नहीं, बल्कि चिकन पिज्जा था।

कैसे खुली गड़बड़ी की पोल?

स्वाति ने पहले खुद पिज्जा को ध्यान से देखा और फिर आस-पास के नॉनवेज खाने वाले लोगों से पुष्टि की। जब यह साफ हो गया कि पिज्जा चिकन का था, तो स्वाति ने तुरंत डोमिनोज को इसकी शिकायत की।

dominos-controversy-veg-nonveg-pizza-bhopal

Veg pizza

धार्मिक आस्था और वीगन लाइफस्टाइल पर चोट

स्वाति गौरव ब्राह्मण परिवार से हैं और सालों से शाकाहारी जीवन शैली (Vegetarian lifestyle) फॉलो कर रही हैं। उनके लिए मांसाहार के अलावा दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स भी रोक हैं। ऐसे में उनके घर नॉनवेज पिज्जा का पहुंचना न केवल धार्मिक रूप से आपत्तिजनक था, बल्कि मानसिक रूप से भी पीड़ादायक अनुभव रहा।

Veg order

ये खबर भी पढ़ें...भोपाल बस स्टॉप अब इतिहास से जुड़ी प्रेरणा का केंद्र बनेंगे

कंपनी की सफाई और परिवार की नाराजगी

Domino's ने शिकायत के बाद अपनी गलती मानी, लेकिन न तो नया पिज्जा भेजा गया और न ही पैसे रिफंड किए गए। स्वाति का कहना है कि उनका मुद्दा पैसे का नहीं, बल्कि भोजन की शुद्धता और धार्मिक भावनाओं का है। इसे सिर्फ कस्टमर केयर कॉल से हल नहीं किया जा सकता। वेज ऑर्डर | कस्टमर राइट्स Dominos pizza 

ये खबर भी पढ़ें...महापौर पुष्यमित्र भार्गव बोले- अधिकारी नहीं सुनते, ऐसे काम नहीं कर सकता, उमा भारती का तंज- नहीं चली तो पद पर बैठे बिसलेरी क्यों पीते रहे

कोर्ट का रुख और बड़े सवाल

स्वाति का कहना है कि यह मामला कंज्यूमर राइट्स से ज्यादा गंभीर है, क्योंकि यह धार्मिक आस्था और वेज-नॉनवेज किचन सेपरेशन की विश्वसनीयता से जुड़ा है। उनके अनुसार, डोमिनोज जैसे बड़े ब्रांड को किचन सेपरेशन, ऑर्डर मैनेजमेंट और स्टाफ ट्रेनिंग में सुधार करना चाहिए। वे अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही हैं।

FAQ

क्या डोमिनोज ने अपनी गलती मानी?
हां, डोमिनोज ने शिकायत के बाद गलती मानी, लेकिन न तो नया पिज्जा भेजा गया और न ही पैसे रिफंड किए गए।
2. स्वाति गौरव का क्या कहना है?
स्वाति गौरव का कहना है कि यह मामला केवल कंज्यूमर राइट्स से ज्यादा है, यह धार्मिक आस्था और किचन सेपरेशन से जुड़ा गंभीर मुद्दा है।
क्या स्वाति कोर्ट जाएंगी?
हां, स्वाति का कहना है कि वे इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में जल्द शुरु होंगी इलेक्ट्रिक बसें, 5 रूटों पर दौड़ेंगी 100 बसें, बनेंगे हाईटेक डिपो

ये खबर भी पढ़िए...एमपी की सड़कों से गायब होंगी 15 साल पुरानी बसें, परमिट होंगे निरस्त, बस ऑपरेटर्स ने खोला मोर्चा

भोपाल न्यू ईयर Dominos pizza Domino's वेज ऑर्डर डोमिनोज आउटलेट कस्टमर राइट्स
Advertisment