/sootr/media/media_files/2025/12/15/dpc-meeting-2025-12-15-23-16-38.jpg)
Photograph: (thesootr)
BHOPAL. भोपाल में 19 दिसंबर को पुलिस विभाग की डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश के आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर बड़े फैसले लिए जाएंगे। डीजी, एडीजी, आईजी और डीआईजी रैंक से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा होगी।
डीजी से लेकर डीआईजी तक होगा मंथन
DPC बैठक (DPC Meeting) में पुलिस के शीर्ष पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। सेवानिवृत्ति के चलते खाली हो रहे पदों पर क्रमवार प्रमोशन की योजना है। इसका सीधा असर प्रदेश की पुलिस कमान और प्रशासनिक संतुलन पर पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
EOW को झटका, DHL इन्फ्राबुल संचालकों पर दर्ज FIR में कार्रवाई पर हाईकोर्ट से रोक
डीजी पद के लिए 1994-95 बैच की डीपीसी
पुलिस महानिदेशक (DG) पद के लिए 1994 और 1995 बैच के एडीजी रैंक के अफसरों की DPC होगी। रिटायरमेंट के बाद इन अधिकारियों को वरिष्ठता के आधार पर डीजी पद पर पदोन्नति दी जाएगी।
एडीजी और आईजी पद पर कौन आगे?
एडीजी पद के लिए वर्ष 2001 बैच के एक आईजी और 2008 बैच के दो डीआईजी अधिकारियों के नामों पर विचार किया जाएगा। वहीं आईजी और डीआईजी स्तर पर भी प्रमोशन को लेकर कई नामों पर मंथन होगा।
ये खबर भी पढ़ें...
आयुष्मान डिजिटल आईडी पर कॉलेज स्टूडेंट की बीमारी और इलाज का होगा ब्यौरा
2010 से 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी की बारी
डीआईजी पद के लिए 2010, 2011 और 2012 बैच के आईपीएस अधिकारियों की डीपीसी भी इसी बैठक में होगी। इससे फील्ड और मुख्यालय स्तर पर नेतृत्व में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
1 जनवरी से लागू होंगे प्रमोशन
पुलिस मुख्यालय ने प्रमोशन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की तैयारी कर ली है। सभी स्वीकृत पदोन्नतियां 1 जनवरी से प्रभावी होंगी। इसके बाद प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में नई जिम्मेदारियां और नई टीम नजर आएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
आयुष्मान डिजिटल आईडी पर कॉलेज स्टूडेंट की बीमारी और इलाज का होगा ब्यौरा
आईजी से एडीजी और डीआईजी के संभावित नाम
आईजी से एडीजी पद के लिए 2001 बैच के आईजी जबलपुर प्रमोद वर्मा के नाम पर चर्चा होगी। डीआईजी से आईजी के लिए शेयास ए और ललित शाक्यवार प्रमुख दावेदार हैं।
एसपी से डीआईजी प्रमोशन के संभावित अधिकारी...
- 2010 बैच: राकेश सगर, आर.एस. बेलबंशी, किरण लता केरकेट्टा, मनोज राय
- 2011 बैच: रियाज इकबाल, राहुल लोढ़ा, शिमाला प्रसाद, असित यादव
- 2012 बैच: विवेक सिंह, कुमार प्रतीक, शिवदयाल, मयंक अवस्थी, शैलेंद्र सिंह चौहान, आलोक कुमार सिंह, रघुवंश सिंह, विकास पाठक इन सभी नामों पर DPC में विस्तार से विचार किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
डीजी पद के लिए संभावित दावेदार
1994 बैच: आशुतोष राय, राजा बाबू, डी.पी. गुप्ता (इसी बैच के अनंत कुमार सिंह और मनमीत नारंग वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर हैं) 1995 बैच: ए. साई मनोहर, चंचल शेखर, जयदीप प्रसाद, योगेश देशमुख, के.वी. वेंकटेश्वर राव (इस बैच की मीनाक्षी शर्मा प्रतिनियुक्ति पर हैं)
पुलिस प्रशासन में दिखेंगे बड़े बदलाव
DPC बैठक के बाद मध्यप्रदेश पुलिस के शीर्ष स्तर पर नई जिम्मेदारियों और नई रणनीति के संकेत मिलेंगे। 1 जनवरी से लागू होने वाले प्रमोशन से प्रदेश की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक दिशा पर सीधा असर पड़ना तय है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us