10 दिन में दूसरी बार जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में मोहर्रम ब्लास्ट का जिक्र

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को 10 दिन में दूसरी बार धमकी मिली है। मेल में पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट का जिक्र था। एयरपोर्ट की तलाशी में कुछ नहीं मिला।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
dumna-airport-threat-jabalpur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को एक बार फिर धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। इसमें एक अज्ञात शख्स ने पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट (Sacred Moharram Blast) का जिक्र किया। यह मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन, स्थानीय पुलिस, बम डिटेक्शन स्क्वाड (BDS), और CISF (Central Industrial Security Force) के जवानों में हड़कंप मच गया।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया। साथ ही एयरपोर्ट परिसर की तलाशी शुरू की। तलाशी देर रात तक चली, लेकिन किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता अभी तक नहीं चल पाया है। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा की चिंताओं को बढ़ा दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, तीन घंटे तक चला सर्च अभियान, टर्मिनल खाली करवाया

जानें क्या है धमकी भरें ईमेल में...

धमकी भरा ईमेल इमाम हुसैन अली (Imam Hussain Ali) नामक आउटलुक आईडी से भेजा गया है। मेल में जिन नामों का उल्लेख किया गया, उनमें एम. गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यू, सेथिल वेल, माइनर, नैनिका कोवन, शिवदास और सुमी पापा शामिल है।

मेल में यह भी लिखा है कि चार आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज जानबूझकर बहुत कम मात्रा में डोप किए गए हैं, ताकि असर सीमित रहे, लेकिन ज्यादा लोग हताहत हों।

जांच के दौरान क्या मिला?

एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा बलों की टीम लगभग 8 घंटे से जांच कर रही है। साथ ही, बीडीएस टीम एयरपोर्ट के भीतर और बाहर पूरे परिसर को खंगाल रहा है। हालांकि, अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

पुलिस ने मेल में दिए गए नामों की जांच की, लेकिन कोई भी नाम एयरपोर्ट के यात्री सूची में नहीं मिला। विमान कंपनियों से भी यात्रियों की जानकारी मांगी गई, लेकिन मेल में उल्लिखित नामों से मेल खाने वाला कोई यात्री नहीं था।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल ने मचाया हड़कंप, जांच जारी

पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह पहली बार नहीं है जब डुमना एयरपोर्ट को धमकी मिली हो। इससे पहले, 29 जून को भी डुमना एयरपोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था। उसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उस घटना के 10 दिन पहले भी ऐसा ही एक मेल आया था। इसके बाद एयरपोर्ट को खाली कराकर बीडीएस टीम ने लगभग तीन घंटे तक तलाशी ली थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

अन्य 40 एयरपोर्ट्स को भी मिले धमकी भरे मेल

यह धमकी केवल जबलपुर तक ही सीमित नहीं है। इस बार देश के अन्य 40 एयरपोर्ट्स को भी धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। एक मेल में लिखा है कि एयरपोर्ट के आसपास पैक बैग में शक्तिशाली विस्फोटक छिपे हैं। मेल में यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर इमारतें समय पर खाली नहीं की गईं, तो अंदर मौजूद लोग मारे जा सकते हैं या अपने अंग खो सकते हैं।

यह मेल भी रोड किल (Road Kill) और क्यों (Why) नामक संगठनों से जुड़ा हुआ बताया गया है। जैसे ही यह मेल एयरपोर्ट अधिकारियों के पास पहुंचा, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और टर्मिनल को खाली कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ईमेल में आरडीएक्स (RDX) और आईईडी (Improvised Explosive Devices) का जिक्र किया गया था। वहीं मामले की जांच अभी जारी है।

जबलपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी की खबर को पांच बुलेट प्वाइंट में समझे...

  • धमकी भरा ईमेल: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला। इसमें पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट का जिक्र किया गया था। साथ ही, विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल की चेतावनी दी गई थी।

  • सुरक्षा बलों का अलर्ट: ईमेल के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा बलों ने तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी। एयरपोर्ट परिसर की तलाशी शुरू की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

  • पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां: इससे पहले 29 जून को भी एयरपोर्ट को धमकी भरे ईमेल मिले थे। इसके बाद तलाशी ली गई थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

  • अन्य एयरपोर्ट्स को भी धमकी: जबलपुर के अलावा, देश के 40 अन्य एयरपोर्ट्स को भी धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। इसमें विस्फोटक सामग्री छिपाने की चेतावनी दी गई थी।

  • एफआईआर और जांच: खमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, और मामले की जांच जारी है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर एयरपोर्ट | MP News | Madhya Pradesh एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

MP News Madhya Pradesh MP जबलपुर मध्य प्रदेश डुमना एयरपोर्ट RDX आरडीएक्स जबलपुर एयरपोर्ट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी