विजय शाह के बचाव में केंद्रीय मंत्री का बयान, कहा-माफी मांग ली, मंशा अपमान की नहीं थी

खंडवा में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके ने विजय शाह के विवादित बयान पर उनका बचाव किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी मंशा अपमान की नहीं थी, दस बार माफी भी मांगी है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
vijay shah bjp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद सियासी हलचल जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके खंडवा दौरे पर पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मंत्री शाह के बयान पर पहली प्रतिक्रिया दी। इस दौरान वे मंत्री शाह का बचाव करते नजर आए।

पहले संगठन का हवाला, फिर किया बचाव

जब पत्रकारों ने उनसे विजय शाह के बयान को लेकर सवाल किया, तो शुरुआत में उईके ने मामले को संगठन के विवेक पर छोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि मामला सीनियर नेताओं के बीच विचाराधीन है, थोड़ा इंतजार कीजिए। संगठन इस पर मंथन करने के बाद जो भी निर्णय लेगा वह बता दिया जाएगा। 

इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि विजय शाह की कोई मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी। सरस्वती जी की कृपा से त्रुटि हो गई, लेकिन उन्होंने दस बार माफी भी मांग ली है।

कर्नल सोफिया को लेकर दिए बयान ने खड़ा किया विवाद

मामले की शुरुआत इंदौर के महू क्षेत्र के एक गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जहां मंत्री विजय शाह ने मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में जोरदार विवाद खड़ा कर दिया। विपक्षी दलों और महिला संगठनों ने मंत्री के इस बयान की निंदा करते हुए इस्तीफे की मांग तक उठा दी।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का रुख- संगठन सर्वोपरि

इसी मामले में खंडवा से भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह विषय संगठन और सरकार की जानकारी में है, और जो भी निर्णय होगा, वह वही तय करेंगे। पाटिल ने स्पष्ट किया कि यह हमारा विषय नहीं है, संगठन इस पर मत दे रहा है।

यह भी पढ़ें...मंत्री विजय शाह के बयान मामले में सीएम मोहन यादव बोले- कोर्ट के आदेश का पालन हुआ

प्रतिमा बागरी ने भी किया बचाव

डिंडौरी जिले की प्रभारी मंत्री और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने विवादित बयान को लेकर विजय शाह का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके बयान में उपयोग किए गए शब्दों का चयन जरूर अनुपयुक्त रहा, लेकिन उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था। प्रतिमा बागरी ने कहा कि मंत्री विजय शाह ने पहले ही इस पर स्पष्टीकरण दे दिया है। उन्होंने आगे कहा कि विजय शाह ने माफी भी मांगी है और वे बार-बार जिस परिस्थिति में जरूरत हो, वहां माफी मांगने को भी तैयार हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि उनके कथन की भावना किसी को नीचा दिखाने की नहीं थी

यह भी पढ़ें...कमलेश्वर डोडियार का बड़ा बयान-विजय शाह आदिवासी, इसलिए हो रहे टारगेट

विपक्ष ने किया तीखा हमला, भाजपा का बचाव जारी

विपक्ष जहां मंत्री के बयान को लेकर हमलावर है और इस्तीफे की मांग कर रहा है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का बचावात्मक रुख सामने आ रहा है। दुर्गादास उईके द्वारा माफी की बात और ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा संगठन की प्राथमिकता बताना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

क्या विजय शाह देंगे इस्तीफा | विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | Durgadas Uike | दुर्गादास उइके | Vijay Shah | vijay shah ka bayan | sofia qureshi | colonel sofiya qureshi 

Vijay Shah मंत्री विजय शाह Durgadas Uike दुर्गादास उइके विजय शाह ज्ञानेश्वर पाटिल colonel sofiya qureshi sofia qureshi विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान vijay shah ka bayan क्या विजय शाह देंगे इस्तीफा