MP के 69 अफसर बनेंगे ऑब्जर्वर, 5 राज्यों में कराएंगे विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश के 54 IAS और 15 IPS अधिकारियों को दिल्ली में अहम बैठक के लिए बुलाया है।

author-image
Sanjay Dhiman
एडिट
New Update
69 senior MP officers called to Delhi, elections will be conducted in five states

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • चुनावी राज्यों की जिम्मेदारी: MP के 69 अधिकारी 2026 के विधानसभा चुनाव में ऑब्जर्वर बनेंगे ।
  • ट्रेनिंग का समय: अफसरों की ब्रीफिंग 5 और 6 फरवरी 2026 को दिल्ली में होगी 
  • अहम बैठक स्थल: यह ट्रेनिंग दिल्ली के द्वारका स्थित IIIDEM संस्थान में आयोजित की जाएगी ।
  • कड़ी चेतावनी: बैठक से गायब रहने पर अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी ।
  • अधिकारियों का चयन: इसमें 54 IAS और 15 IPS अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं । 

NEWS IN DETAIL

BHOPAL. भारत निर्वाचन आयोग ने 2026 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है। असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में होने वाले चुनावों के लिए तैयारियां अब तेज हो गई हैं। इसी सिलसिले में चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश कैडर के 69 वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली बुलाया है। इनमें 54 आईएएस (IAS) और 15 आईपीएस (IPS) अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें चुनाव ऑब्जर्वर बनाया जाएगा। 

इन सभी अधिकारियों को दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) पहुंचना है। यहां ब्रीफिंग मीटिंग 5 और 6 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने साफ कर दिया है कि चुनाव ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 

यह खबरें भी पढ़ें...

किसान कल्याण स्वाभिमान पर्व: एमपी में ट्रेक्टर, बुलेट और ई-स्कूटी जीतने का मौका

अवैध खनन पर सख्त हुई एमपी सरकार, गांव स्तर पर सीधे शिकायत दर्ज कराने की सुविधा शुरू

दिल्ली में ट्रेनिंग का पूरा शेड्यूल: तीन बैचों में बंटे अधिकारी

चुनाव आयोग ने ट्रेनिंग के लिए अधिकारियों को तीन अलग-अलग बैचों में विभाजित किया है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि ट्रेनिंग सुचारू रूप से चल सके। 

बैच 1 और 2 की टाइमिंग (5 फरवरी 2026)

पहले बैच की ट्रेनिंग 5 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी। इसमें मध्य प्रदेश के कई सीनियर आईएएस अधिकारी जैसे निशांत वरवड़े और लोकेश कुमार जाटव शामिल होंगे। दूसरा बैच इसी दिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपनी ट्रेनिंग पूरी करेगा। दूसरे बैच में मुख्य रूप से आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है। 

बैच 3 की टाइमिंग (6 फरवरी 2026)

तीसरे बैच की ब्रीफिंग 6 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच रखी गई है। इन बैठकों में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त खुद अधिकारियों को संबोधित करेंगे। 

मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम: क्या सीखेंगे अधिकारी?

ट्रेनिंग प्रोग्राम को बहुत ही बारीकी से तैयार किया गया है ताकि अधिकारी निष्पक्ष चुनाव करा सकें। 

ईवीएम और वीवीपैट मैनेजमेंट: अधिकारियों को मशीनों की सुरक्षा और उनके सही इस्तेमाल की जानकारी दी जाएगी। 

आचार संहिता (MCC): चुनाव के दौरान मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन कैसे सुनिश्चित कराएं, यह सिखाया जाएगा। 

आईटी एप्लीकेशन्स: चुनाव में तकनीक और मोबाइल एप्स के इस्तेमाल पर विशेष सत्र आयोजित होगा। 

मीडिया मैनेजमेंट: पेड न्यूज और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के तरीके भी बताए जाएंगे। 

अनुपस्थिति पड़ेगी भारी: आयोग की सख्त चेतावनी

चुनाव आयोग ने अपने पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी है कि ब्रीफिंग मीटिंग से गायब रहना भारी पड़ेगा। यदि कोई अधिकारी बिना अनुमति के मीटिंग में नहीं आता, तो उस पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे 24 घंटे के भीतर सभी अधिकारियों को सूचित करे। अधिकारियों को इस बैठक की सूचना मिलने की लिखित पावती भी आयोग को भेजनी होगी।  

यह खबरें भी पढ़ें...

पीटीआई भर्ती-2022: एमपी की दो यूनिवर्सिटी पर नई एफआईआर, अभ्यर्थियों को बांटी फर्जी डिग्री

MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा में परीक्षा सेंटर के लिए बदला नियम, अब सभी को इंदौर नहीं

कौन-कौन से बड़े चेहरे जा रहे हैं दिल्ली?

आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में 2003 बैच से लेकर 2014 बैच के अधिकारी शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से श्रीमन शुक्ला, संकेत भोंडवे, और शिल्पा गुप्ता जैसे नाम शामिल हैं। वहीं आईपीएस अधिकारियों में प्रमोद वर्मा, अभय सिंह और इरशाद वली जैसे अनुभवी अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विधानसभा चुनाव भारत निर्वाचन आयोग आईएएस अधिकारी आईपीएस ट्रेनिंग
Advertisment