ग्वालियर में केके अरोरा के घर ईडी की रेड: रात 11 बजे बुलाया सुनार
ग्वालियर में ईडी ने पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर छापा मारा। कार्रवाई में सोना-चांदी और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। अरोरा 25 दिन से गायब हैं।
पत्नी के साथ केके अरोरा और लाल घेरे में सौरभ शर्मा Photograph: (thesootr)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ग्वालियर में पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की गई। छापेमारी सुबह 5 बजे शुरू हुई और रात 12 बजे तक जारी रही। कार्रवाई के दौरान सोना-चांदी और प्रॉपर्टी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान रात 11 बजे सुनार को बुलाया और दस्तावेज रखने के लिए बॉक्स मंगवाए। इससे स्पष्ट है कि बड़ी मात्रा में सोना-चांदी और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। ईडी ने केके अरोरा के घर में मौजूद किराएदारों से घंटों पूछताछ की।
केके अरोरा, भोपाल के मेंडोरी स्थित विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं। विनय हासवानी का नाम 54 किलो सोने और 11 करोड़ नकद से भरी कार की बरामदगी के मामले में आया था। अरोरा, 25 दिन से गायब हैं और उनके बेंगलुरु में होने की आशंका जताई जा रही है।
सौरभ शर्मा पर परिवहन विभाग में चेक पोस्ट की तैनाती में दलाली के आरोप हैं। 12 साल की नौकरी के दौरान उन्होंने करोड़ों की संपत्ति बनाई। हाल ही में उनके ठिकानों पर इनकम टैक्स और लोकायुक्त की कार्रवाई हुई थी, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ।
FAQ
ईडी ने ग्वालियर में रेड क्यों की?
ईडी ने यह छापा सौरभ शर्मा के भ्रष्टाचार और वित्तीय लेन-देन के मामलों में जांच के तहत मारा।
रेड के दौरान क्या मिला?
रेड के दौरान सोना-चांदी और प्रॉपर्टी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए।
केके अरोरा कौन हैं और वे क्यों गायब हैं?
केके अरोरा ग्वालियर के पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार हैं और वे 25 दिन से गायब हैं।
सौरभ शर्मा पर क्या आरोप हैं?
सौरभ शर्मा पर चेक पोस्ट पर तैनाती के लिए दलाली और अवैध संपत्ति बनाने के आरोप हैं।
ईडी आगे क्या कदम उठा रही है?
ईडी ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।