/sootr/media/media_files/2025/01/29/tdar4K5xtEwq8yII47ke.jpg)
मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह पनीर फैक्ट्री संचालक नरेंद्र मोदी के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई सुबह 5 बजे की गई, जब ED की टीम सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंची।
जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक नरेंद्र मोदी पर कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान, ED की टीम ने उसके घर पर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, उनके भाई किसन मोदी के घर भी एक और टीम ने छापा मारा।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का बड़ा आरोप: चक्रव्यूह भाषण के बाद ED रेड की तैयारी
ताला तोड़कर की गई छापेमारी
जानकारी के मुताबिक जब ED की टीम नरेंद्र मोदी के घर पहुंची, तो घर का दरवाजा ताला लगा हुआ था। इसके बाद अधिकारियों ने ताला तोड़कर घर में एंट्री ली और दस्तावेजों की जांच की।
यह भी पढ़ें-भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
भोपाल स्थित कंपनी मुख्यालय पर ED का एक्शन
एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने भोपाल स्थित डेयरी प्रोडक्ट निर्माता जय श्री गायत्री फूड्स के मुख्यालय पर छापेमारी की है। कंपनी पर विदेशी निवेश में अनियमितता, नकली दस्तावेजों के इस्तेमाल और खाने के प्रोडक्ट की घटिया क्वालिटी को लेकर आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़ें-सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर ED का छापा, मेटल डिटेक्टर लेकर पहुंची ED
अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने केंद्र सरकार को शिकायत दी थी कि जयश्री फूड्स के प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ED ने जांच शुरू की। भोपाल के साथ सीहोर में भी ED ने छापा मारा है।
पहले भी हो चुकी है आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जांच
करीब छह महीने पहले भी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सीहोर में जयश्री फूड्स के खिलाफ छापेमारी की थी। अब ED की कार्रवाई से मामला और गंभीर हो गया है।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं, दस्तावेज जब्त
अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन ED ने कंपनी से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में और भी नए खुलासे होने की संभावना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक