Online Goat Market : ईद-उल-अजहा (बकरीद 2024) का त्योहार के लिए मस्जिदों में विशेष नमाज की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। बकरीद 2024 का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा। त्योहार को देखते हुए मार्केट में बकरों की डिमांड बढ़ गई है। अब बकरों की खरीद- फरोख्त भी ऑनलाइन शुरू हो गई है। ऑफलाइन मार्केट सजने से पहले सोशल साइट्स पर ऑनलाइन मार्केट सज गए है। लोगों ने अपने मनपसंद का बकरा भी ईद के लिए अभी से बुक कर लिया है। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन बकरे खरीदने का चलन काफी बढ़ा है।
ये खबर पढ़िए ...अब 21 दिन में मोटर इंश्योरेंस क्लेम होगा सेटल, बीमा नियामक इरडा ने नियमों में किया फेरबदल
सोशल साइट्स पर बकरों की मंडी
ईद- उल- अजहा (Eid-Ul-Adha 2024 ) त्योहार में लगातार तीन दिन तक कुर्बानी दी जाती है। इसको लेकर लोगों ने बकरों को ऑनलाइन सर्च करना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन बाजार में बकरों की हर तरह की वैरायटी उपलब्ध है।
कई नामी ई- कामर्स कम्पनी की वेबसाइट के माध्यम के साथ ही अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बकरों की बिक्री की जा रही है। जिसमें देसी बकरे के साथ ही अजमेरी, सिरोही, जमुनापारी, बरबरी समेत अन्य नस्लों के बकरे मौजूद हैं। ऑनलाइन प्लेटफार्म में 12 हजार से 60 हजार रुपए तक की कीमत के बकरे उपलब्ध हैं।
ये खबर पढ़िए ...Retail Inflation : 12 महीने में सबसे कम महंगाई, जानिए कौन सी चीजें सस्ती, कहां महंगाई ने रुलाया
ऑफलाइन यहां से खरीदे बकरा
ऑफलाइन बकरों की खरीद- फरोख्त के लिए भोपाल के करोंद, जहांगीराबाद और गांधीनगर में बकरा मंडी सजाई जाएगी। यहां दूर-दराज से बकरा खरीदने के लिए लोग आएंगे। इस दौरान मंडी में बकरों को लेकर बोलियां लगाई जाएगी। साल भर खिला-पिलाकर तैयार किए गए बकरे को मंडी में ऊंचे दाम पर बेचा जाएगा।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
Eid Ul Adha 2024 | ईद- उल- अजहा 2024 | भोपाल में बकरा मंडी | ऑनलाइन सजी बकरों की मंडी