महंगी हो गई बिजली, आधी रात इतने प्रतिशत बढ़ा टैरिफ, इनको मिलेगी राहत

मध्‍य प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली दरों में 3.46% बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऐसे में गर्मी शुरू होते ही एमपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
Bijali bill
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में  वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली दरों में 3.46% की वृद्धि की गई है। वहीं, स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को दिन में बिजली खपत पर 20% की छूट मिलेगी। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार देर रात टैरिफ ऑर्डर जारी किया, जो सात दिन बाद लागू होगा। हालांकि, बिजली कंपनियों ने 7.52% बढ़ोतरी की मांग की थी। बिजली कंपनियों ने 58 हजार 744 करोड़ रुपए की जरूरत जताई थी, लेकिन आयोग ने 57 हजार 732.6 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी है।

7.52% बढ़ोतरी की थी मांग

बिजली कंपनी ने नियामक आयोग के सामने 7.52% वृद्धि की याचिका दायर की थी, लेकिन आयोग ने इसे आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए 3.46% की वृद्धि को मंजूरी दी।

टाइम ऑफ डे फार्मूला लागू होगा

इस बार 10 किलोवाट से अधिक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं, सामान्य जलप्रदाय और स्ट्रीट लाइट उपभोक्ताओं पर "टाइम ऑफ डे" फार्मूला लागू किया जाएगा।

टाइम ऑफ डे फार्मूले की खास बातें

  • 10 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए यह नियम लागू होगा।

  • पिक आवर्स (सुबह 6-9 बजे और शाम 5-10 बजे) में बिजली महंगी होगी।

  • सौर घंटों (सुबह 9-शाम 5 बजे) में 20% की छूट मिलेगी।

  • रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सामान्य दरें लागू रहेंगी।

  • स्मार्ट मीटर वाले 10 किलोवाट से कम लोड वाले उपभोक्ताओं को भी सौर घंटों में 20% छूट और पिक आवर्स में अधिभार से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बिजली दरों के बदलाव की घोषणा में देरी: 1 अप्रैल से नहीं होंगी नई दरें

इन उपभोक्ताओं को देने होंगे केवल 100 रुपए 

इस साल भी मीटर रेंट और मीटरिंग चार्ज नहीं लिए जाएंगे। पर्यावरण के प्रति जागरूक उपभोक्ता 0.53 रुपए प्रति यूनिट अतिरिक्त भुगतान कर ग्रीन एनर्जी का उपयोग कर सकते हैं। 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 24 रुपए की बढ़ोतरी होगी, लेकिन अीटल गृह ज्योति योजना के तहत उन्हें पहले की तरह सिर्फ 100 रुपए ही देना होगा। बाकी  की राशि सरकार सब्सिडी के रूप में देगी। हालांकि योजना के तहत 30 दिन में 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं से 24 रुपए ज्यादा लिए जाएंगे, जिसे राज्य सरकार सब्सिडी के तहत वहन करेगी। 

यह भी पढ़ें: एमपी के बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा करने पर मिलेगा फायदा, जानें डिटेल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बिजली उपभोक्ताओं को रहात बिजली उपभोक्ता MP News BIjali Bill Half Scheme Electricity कितनी बढ़ेगी बिजली दर बिजली दर तय एमपी बिजली विभाग 100 यूनिट बिजली माफ बिजली बिल