/sootr/media/media_files/2025/03/27/lOJdU5TkV0ako4EN6pSC.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत देने वाली खबर आई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शनिवार (29 मार्च), रविवार (30 मार्च) और सोमवार 31 मार्च को ईद-उल-फितर के दिन भी बिल भुगतान केन्द्रों को खुले रखने का फैसला लिया है। इन तीनों दिन बिल भुगतान केंद्रों पर सामान्य दिनों की तरह कार्य होंगे। इसके अलावा, कंपनी ने ऑनलाइन भुगतान पर छूट देने की भी घोषणा की है, जिससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इस शनिवार, रविवार और ईद की छुट्टी के दिन (सोमवार) अपने बिल भुगतान केंद्रों को सामान्य दिनों की तरह खुला रखने का फैसला किया है। इससे राजधानी भोपाल के उपभोक्ता कैश और ऑनलाइन माध्यम से अपना बिल आसानी से जमा कर सकते हैं। बिजली बिल जमा करने के लिए भोपाल के जोनल ऑफिस में POS मशीन और ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा दी गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
रिश्वत लेकर भाग रहा था बिजली विभाग का अधिकारी, लोकायुक्त ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ लिया
अवकाश पर खुला रहेगा बिल भुगतान केंद्र
कंपनी के अनुसार, 29 मार्च शनिवार, 30 मार्च रविवार और 31 मार्च ईद-उल-फितर को बिल भुगतान केन्द्रों का कार्य सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगा। भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत पश्चिम, पूर्व, दक्षिण और उत्तर संभाग के सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में भी बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के 16 जिलों में स्थित सभी बिजली वितरण केन्द्र भी कार्य करते रहेंगे। इस फैसले से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि वे इन दिनों भी अपना बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी आदेश जारी किए हैं कि कार्य क्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केंद्र और बिल भुगतान केंद्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इस संबंध में सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
power cut: MP में अप्रैल और मई में गुल होगी आपके घर की बिजली, गर्मी से लड़ने के लिए रहें तैयार
ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगा डिस्काउंट
इसके साथ ही, कंपनी ने ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए विशेष छूट की घोषणा की है। अब निम्न दाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने पर उनके बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, उच्च दाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की छूट दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
चार घरों ने नहीं भरा बिजली बिल, विद्युत विभाग ने काट दिया पूरे गांव का कनेक्शन
बिजली बिल भरने के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल जमा करने की अपील की है। उपभोक्ताओं को आसानी से ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा के लिए कंपनी ने कई माध्यम उपलब्ध कराए हैं। MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, कंपनी का पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI, ईसीएस, BBPS, कैश कार्ड एवं वॉलेट), Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, Paytm App और उपाय मोबाइल ऐप के जरिए उपभोक्ता अपना बिल भुगतान कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
सावधान! बिजली के स्मार्ट मीटर लगने के बाद अचानक बढ़ रहा बिल, ये है वजह
5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
✅ मध्य प्रदेश में 29, 30 और 31 मार्च को ईद-उल-फितर के दौरान भी बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे।
✅ भोपाल शहर और अन्य जिलों में सभी बिजली वितरण केन्द्र सामान्य दिनों की तरह कार्य करेंगे।
✅ ऑनलाइन भुगतान पर निम्न दाब घरेलू उपभोक्ताओं को 0.50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
✅ उच्च दाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की छूट मिलेगी।
✅ उपभोक्ता विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से अपना बिल भुगतान कर सकते हैं, जैसे PhonePe, Paytm, और Amazon Pay।
भोपाल न्यूज | Bhopal News |