बिजली बिल : बकायादारों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर शेयर होंगे नाम

बिजली उपभोक्ता जिसने बिजली बिल जमा नहीं किया है, अब सोशल मीडिया पर अपना नाम देख सकते हैं। बिजली कंपनी उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक, एक्‍स एवं इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाली है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
MPEB bill recovery
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिजली कंपनी ने बकायादारों से बिल वसूलने का नया तारीका निकाला है।  ऐसे बिजली उपभोक्ता जिसने बिजली बिल जमा नहीं किया है, अब सोशल मीडिया पर अपना नाम देख सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक, एक्‍स एवं इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाली है।

बकायादारों के नाम की सूची तैयार

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि भोपाल, नर्मदापुरम, ग्‍वालियर एवं चंबल संभाग अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों के बड़े बिजली बकायादारों के नाम की सूची तैयार कर ली गई है जिन्‍हें सोशल मीडिया के माध्‍यम से सार्वजनिक किया जाएगा, साथ ही ऐसे बड़े बकायादारों के नाम फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम इत्‍यादि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर शेयर किए जाएंगे। मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सोशन मीडिया पर पोस्ट के साथ उनसे बिजली बिल भुगतान की अपील भी करेगी। कंपनी ने सभी श्रेणी के बकायादार विद्युत की सूची में से टॉप 20 बकायादारों के नामों को सार्वजनिक करने की तैयारी कर ली है।

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम को भुट्‌टा खिलाना महिला को पड़ा महंगा, बिजली, पानी देने की जगह विभाग ने कनेक्शन ही काट डाला

कार्रवाई के चलते बकाया राशि जमा कर दी

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पास सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के नाम, मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारी है। उपभोक्ताओं का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें बकायादारों की सूची भेजी जाएगी, ताकि सभी को पता चल सके कि उनके आसपास कितने बकायादार हैं। साथ ही इसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी वायरल किया जाएगा। विगत दिनों कंपनी द्वारा ग्वालियर क्षेत्र के कुछ बकायेदारों की सूची को सार्वजनिक स्थानों तथा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई थी। अनेक उपभोक्ताओं ने इस कार्रवाई के चलते अपनी बकाया राशि कंपनी में जमा करा दी थी जिसके बाद कंपनी द्वारा उनके नामों को हटा दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश : उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना ओंकारेश्वर में शुरू, इतने मेगावाट तैयार होगी बिजली

बिजली विभाग ने लगाए पोस्टर

ग्वालियर में बिजली कंपनी ने ऑफिसों के बाहर बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाए थे, जिनमें बिजली बिल के बड़े बकायादारों के नाम लिखे हैं। फ्लेक्स में 20 बकायादारों के नाम हैं, जो जबलपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से आते हैं। इन सभी के ऊपर 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख तक का बिजली बिल बकाया है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

MPEB मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी एमपी हिंदी न्यूज बिजली बिल MPEB bill recovery