/sootr/media/media_files/2025/02/19/YzkJjLkgidWJaQLW3UAV.jpg)
INDORE. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) मध्य प्रदेश में तेजी से सक्रिय हुआ है। नए केस दर्ज करने और छापामार कार्रवाई के साथ ही पुराने केस में भी अटैचमेंट जारी है। इसी तरह ईडी इंदौर ने आय से अधिक कमाई के मामले में घिरे निगम के बेलदार असलम खान की कुछ और संपत्तियों को अटैच कर लिया है।
ईडी ने यह सूचना की जारी
इंदौर ईडी ने इंदौर नगर निगम के तहत कार्यरत तत्कालीन बेलदार असलम खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से संबंधित जांच में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 18 फरवरी को को 1.89 करोड़ रुपए (लगभग) की चल और अचल संपत्ति को प्रोवीजनल रूप से कुर्क किया है।
ये खबर भी पढ़ें...
आयकर विभाग की जांच का मुख्य केंद्र अवधेश दीक्षित और हर्ष जैन का 28 करोड़ का लेन-देन
इससे पहले भी ED कर चुका है अटैच
इसी मामले में ईडी ने साल 2021 में भी असलम की कई संपत्तियों को अटैच किया था। इस दौरान ईडी उससे जब्त 1 किलो से ज्यादा सोना, 25 लाख रुपए कैश के साथ खेती की जमीन और 4 प्लॉट के अटैच किया था। इन संपत्तियों की तब कीमत पांच करोड़ से ज्यादा की थी। लोकायुक्त ने साल 2018 में असलम के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई में 25 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ था। असलम बेलदार को इंदौर नगर निगम में पिता की मौत के बाद साल 2003 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उस दौरान उसका मासिक वेतन केवल 18 हजार रुपए था। लोकायुक्त छापे के बाद ईडी ने केस दर्ज किया था।
ED, Indore has provisionally attached movable and immovable properties worth Rs. 1.89 Crore (approx.) on 18/02/2025 under the provisions of the PMLA, 2002 in an investigation related to disproportionate assets against Aslam Khan, the then Beldar working under Indore Municipal…
— ED (@dir_ed) February 19, 2025
ये खबर भी पढ़ें...
दुष्कर्म का आरोपी आसाराम जिस इंदौर आश्रम से हुआ था गिरफ्तार, उसी में आराम के लिए पहुंचा
150 करोड़ घोटाले में भी असलम का परिवार
असलम का परिवार बीते साल सामने आई नगर निगम के 150 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में भी शामिल मिला है। उसके भाई काकू (एहतेश्याम) व अन्य के नाम पर कंपनियां मिली, जिन्होंने निगम में बिना काम किए ही करोड़ों का पेमेंट लिया है। इसकी भी ईडी में जांच चल रही है और इस मामले में भी ईडी उसके परिजनों के यहां छापे मार चुकी है और इसमें भी किसी भी वक्त ईडी कई आरोपियों के संपत्ति अटैच करने जा रहा है। इन संपत्तियों की लिस्ट बन चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में SI को पीटने वाले जेल प्रहरी और दोस्त पर फर्जी चढ़ा था पट्टा, नहीं टूटे हाथ-पैर