/sootr/media/media_files/2024/12/16/Qu5acbgXoxUtAu8paiPz.jpg)
मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार (13 दिसंबर) को जेल प्रहरी, सहायक जेल अधीक्षक, क्षेत्ररक्षक व वनरक्षक का अंतिम रिजल्ट जारी किया था। द सूत्र ने इसमें खुलासा किया था कि टॉपर को नॉर्मलाइजेशन के बाद 100 में से 101.66 अंक मिले हैं। यह मप्र की ईएसबी परीक्षा के इतिहास में पहली बार है, जब सौ फीसदी से अधिक अंक आए हो। वहीं इसके बाद अब टॉपर राजा भैय्या की खोज शुरू हो गई है। वह अभी तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं। वहीं टॉपर की मेरिट होल्डर लिस्ट को देख फिर सवाल उठने लगे हैं।
विरोध में प्रदर्शन की बात
उधर, इस नॉर्मलाइजेशन के विरोध में 16 दिसंबर को इंदौर में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने की बात कही गई है। कोचिंग संचालक गोपाल सर ने कहा कि यह पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है, सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए।
मेरिट में पहले और दूसरे पायदान पर सतना
- मेरिट के टॉप 10 में पहले और दूसरे पायदान पर सतना के ही रहने वाले हैं। पहले नंबर पर एससी वर्ग के राजा भैय्या प्रजापति हैं। इनके अंक 101.66 है। वहीं दूसरे नंबर पर ज्योति साहू हैं जो ओबीसी वर्ग से हैं। इनके अंक 96.79 है।
- मेरिट के टॉप 10 में चार भोपाल से हैं, इसमें तीसरे पायदान पर रविंद्र गुर्जर हैं, जिन्हें 95.96 फीसदी अंक मिले हैं। छठे पायदान पर भोपाल के सौरभ शर्मा व सातवें पायदान पर संजय सिंह हैं। इसके साथ ही दसवें पायदान पर भोपाल के राहुल कुमार हैं।
- मेरिट में चार ग्वालियर के हैं, इसमें चौथे पायदान पर राजकुमार और पांचवे पायदन पर विंतोष मीणा हैं। जबकि आठवें पायदान पर रचना जादौन और नौवें पायदन पर आशा जाटव हैं।
- मेरिट में टॉप 10 में चार महिलाएं हैं। वहीं पांच ओबीसी वर्ग के, तीन एससी वर्ग के और दो अनारक्षित वर्ग के हैं।
SC में 27 फीसदी OBC आरक्षण का केस अटका, नए साल से पहले सुनवाई मुश्किल
कोई भी टॉपर सामने नहीं आया
जब से मेरिट लिस्ट सामने आई है, तभी से टॉपर गायब हैं और सामने नहीं आए हैं। एक कोचिंग संचालक ने द सूत्र को बताया कि उन्होंने सतना में टॉपर की जानकारी निकाली। हालांकि वह रिजल्ट के पहले से गायब हैं। इसी तरह ग्वालियर में भी जो टॉपर आए हैं, उनकी जानकारी नहीं मिली है। सभी लोग इधर-उधर हो गए हैं और कोई भी उपलब्ध नहीं हुआ है। जबकि टॉपर सामने आते हैं और उनके मीडिया में इंटरव्यू भी प्रमुखता से आते हैं। खुद उन्हें पढ़ाने वाले कोचिंग सामने लाकर उनका इंटरव्यू कराते हैं। हालांकि, इस रिजल्ट में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।
फिर पटवारी भर्ती का रिजल्ट चर्चा में आया
इस रिजल्ट के बाद एक बार फिर पटवारी भर्ती परीक्षा का जून-जुलाई 2023 में आया रिजल्ट खासी चर्चा में आ गया। जब ग्वालियर के एक ही कॉलेज से एक-दो नहीं बल्कि पूरे सात टॉपर सामने आए थे। इनके मीडिया में इंटरव्यू आए थे तो वह आसान सवालों के भी जवाब नहीं दे पा रहे थे। माना जा रहा है कि ऐसी ही बातों और किसी जांच से बचने के लिए जेल प्रहरी, वनरक्षक परीक्षा के टॉपर भी मीडिया से बचने के लिए गायब हो चुके हैं।
ESB Bhopal ने जारी किया जेल प्रहरी वन रक्षक का रिजल्ट | 2 हजार से ज्यादा पदों पर हुई थी परीक्षा
सौ में इतने अंक लाना आसान नहीं
इस परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक राजा भैय्या प्रजापति को मिले हैं, जिन्हें 101.66 अंक मिले हैं। यह अंक उन्हें अधिकतम सौ अंक में से मिले हैं। यह अंक नॉर्मलाइजेशन के बाद मिले हैं। जानकारों का कहना है कि उम्मीदवार के अंक 97-98 अंक होंगे और उसकी वाली पाली में नॉर्मलाइजेशन में तीन-चार अंकों का इजाफा हुआ होगा, इसके चलते यह अंक 101.66 हो गए होंगे। हालांकि, इसके बाद भी सौ में से 97-98 सवालों का सही जवाब देना किसी भी स्तर पर इतना आसान नहीं है। राजा भैय्या के साथ ही बाकी टॉपर की भी बात करें तो टॉप 4 के अंक 95 से अधिक हैं और वहीं टॉप 10 के सभी मेरिट होल्डर के अंक 90 फीसदी से अधिक है।
फिर बढ़ी तारीख : ESB वन रक्षक और जेल प्रहरी के जानें अब रिजल्ट कब
इतने पद थे परीक्षा में...
- वन रक्षक के 1 हजार 772 पद
- जेल प्रहरी के 200 पद
- क्षेत्र रक्षक के 140 पद
- सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद
10 लाख अभ्यर्थियों ने भरा था आवेदन
इस परीक्षा का नोटिफिकेशन नवंबर 2022 में जारी हुआ था, इसमें दस लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था। इसके बाद मई-जून 2023 में लिखित परीक्षा हुई थी जिसमें 5.50 लाख बैठे थे। इसके बाद जून-जुलाई 2024 में इसका फिजिकल हुआ था। तभी से ही अंतिम रिजल्ट का इंतजार था। इसमें द सूत्र ने रिजल्ट को लेकर लगातार अपडेट दी थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक